facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

जियो क्रेडिट ने जुटाए 1,000 करोड़ रुपये

इसमें 500 करोड़ रुपये का बेस साइज और 500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प है।

Last Updated- May 14, 2025 | 10:59 PM IST
Jio Financial Services

जियो फाइनैंशियल सर्विसिज के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी जियो क्रेडिट ने पहली बार बॉन्ड जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सूत्रों के मुताबिक 2 साल व 10 माह की परिपक्वता वाले बॉन्ड की कटऑफ यील्ड 7.19 प्रतिशत है।

इसमें 500 करोड़ रुपये का बेस साइज और 500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प है। सूत्रों के मुताबिक बेस इश्यू की तीन गुना 1,500 करोड़़ रुपये की निविदाएं प्राप्त हुई थीं। म्यूचुअल फंड ने इश्यू की अल्पावधि के कारण मुख्य तौर पर रुचि दिखाई थी। हालांकि रुचि दिखाने वालों में बीमा कंपनियां भी शामिल थीं। इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि इस खंड में संचालित कुछ नामचीन गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से कटऑफ यील्ड 7-8 आधार अंक कम था। सूत्रों के मुताबिक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज प्राइमरी डीलरशिप इस इश्यू की एकल व्यवस्थाकर्ता थी।

रॉकफोर्ट फिनकैप एलएलपी के संस्थापक व प्रबंधकीय साझेदार वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन ने बताया, ‘भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के कारण सरकारी प्रतिभूतियों की यील्ड में वृद्धि हुई थी। इसके अनुरूप कॉरपोरेट बॉन्ड की यील्ड में भी इजाफा हुआ। संघर्ष विराम की घोषणा के बाद सरकारी प्रतिभूतियों की यील्ड में उछाल आया लेकिन कॉरपोरेट बॉन्ड की यील्ड में कोई तुलनात्मक सुधार नहीं हुआ। इस संदर्भ में जियो क्रेडिट ने अपने पहले इश्यू में सख्त कट ऑफ हासिल किया। इसमें जियो क्रेडिट को अपने ब्रांड से मुख्य तौर पर समर्थन मिला।

आमतौर पर प्रथम इश्यू नियमित इश्यू की तुलना में 5-10 आधार अंक अधिक का कटऑफ हासिल करता है।’ जियो क्रे़डि़ट को पहले जियो फाइनैंस के नाम से जाना जाता था और यह मार्च में घरेलू पूंजी बाजार में प्रवेश करके 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा था। लेकिन कंपनी ने कॉरपोरेट बॉन्ड की दर अधिक रहने के कारण बॉन्ड इश्यू करने में देरी की थी। उस समय आने वाले महीनों में यील्ड सुस्त होने का अनुमान लगाया जा रहा था। कंपनी ने मार्च में प्रथम वाणिज्यिक पेपर जारी करके 7.80 प्रतिशत की यील्ड पर 1,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस क्रम में कंपनी ने तीन माह की अवधि के वाणिज्यिक पेपर की बिक्री की थी।

First Published - May 14, 2025 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट