LIC Q4FY24 Results: इंश्योरेंस सेक्टर में करीब 60 फीसदी मार्केट शेयर रखने वाली PSU कंपनी भारतीय जीमन बीमा निगम (LIC) ने आज यानी 27 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के नतीजे जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, LIC का Q4FY24 में नेट मुनाफा (net profit) सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 13,763 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 13,428 करोड़ रुपये रहा था।
बीमा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में उसका ग्रॉस एनपीए (GNPA) एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कम हो गया है। Q4FY23 में LIC का GNPA 12,031.36 करोड़ रुपये था, जो Q4FY24 में घटकर 10,697.53 करोड़ रुपये हो गया। Q3FY24 में यह 11,165.19 करोड़ रुपये था।
इसी तरह नेट एनपीए (net NPA) भी Q4FY24 में 5.14 फीसदी हो गया, जबकि Q4FY23 में यह 5.93 फीसदी पर था। तिमाही आधार पर (QoQ) बात करें तो दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में यह 8.01 फीसदी था।
चौथी तिमाही में LIC की टोटल इनकम 25.34 फीसदी बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,00,185 करोड़ रुपये थी।
पहले साल के प्रीमियम से LIC की इनकम (income from first-year premium) जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 13,810 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 12,811 करोड़ रुपये थी।
इसी पीरियड में रिन्यूअल प्रीमियम से आय (income from renewal premiums ) एक साल पहले के 76,009 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 77,368 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी की सिंगल प्रीमियम से आय (income from sing;e premium) 61,364.46 करोड़ रुपये हो गई, जो q4fy23 में 43,143.71 करोड़ रुपये थी।
Q4FY24 के दौरान LIC का सॉल्वेंसी रेश्यो बढ़कर 1.98 पर आ गया, एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.87 पर था। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो भी FY24 में LIC का सॉल्वेंसी रेश्यो 1.98 पर ही रहा।
LIC 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 6 रुपये का लाभांश (dividend) देगी। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। अगर सालाना आम बैठक (AGM) के दौरान शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर देगी।
मार्च 2024 को समाप्त पूरे वित्तीय वर्ष (FY24) के दौरान, बीमा कंपनी LIC ने पिछले वित्तीय वर्ष (FY23) में 36,397 करोड़ रुपये के मुकाबले 40,676 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा कमाया।
LIC का शेयर आज BSE पर 0.58% की उछाल के साथ 1035.80 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान यह 1053.95 के हाई लेवल तक गया था। मौजूदा समय LIC का mcap 6.55 लाख करोड़ रुये से ज्यादा है।