जीवन बीमा कंपनियों के न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मार्च 2023 में 12.62 प्रतिशत की कमी आई है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रीमियम में 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट होने के कारण ऐसा हुआ है।
जीवन बीमा परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, उद्योग का NBP मार्च 2023 में 52,081 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 59,608.83 करोड़ रुपये था।
NBP वह प्रीमियम होता है, जो नई पॉलिसियों से एक साल के दौरान आता है। यह पहले साल के प्रीमियम और एकल प्रीमियम का योग होता है, जिससे नए बिजनेस से प्राप्त कुल प्रीमियम की जानकारी मिलती है।
इस अवधि के दौरान निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों के NBP में 35 प्रतिशत वृद्धि हुई है और यह 23,364 करोड़ रुपये रहा है। इनके व्यक्तिगत गैर एकल प्रीमियम में 57 प्रतिशत वृद्धि और ग्रुप सिंगल प्रीमियम में 24 प्रतिशत वृद्धि हुई है। वहीं सरकारी कंपनी LIC के प्रीमियम में 32 प्रतिशत की गिरावट हुई है और यह 28,716 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले LIC का NBP 42,319.22 करोड़ रुपये था।
LIC के ग्रुप सिंगल प्रीमियम और नॉन सिंगल प्रीमियम ने स्थिति खराब की है, जिसका उसका NBP घटा है। आंकड़ों से पता चलता है कि बीमा दिग्गज के ग्रुप सिंगल प्रीमियम में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 41 प्रतिशत और और ग्रुप नॉन सिंगल प्रीमियम में 82 प्रतिशत गिरावट आई है।
LIC के NBP में फरवरी में भी गिरावट आई थी और इसका ग्रुप सिंगल प्रीमियम 40 प्रतिशत कम हुआ था।
वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में सामान्यतया जीवन बीमा कंपनियों का कारोबार अच्छा होता है क्योंकि ग्राहक कर देनदारी से बचने के लिए बचत और सावधि बीमा खरीदते हैं।
जनवरी महीने में उद्योग के प्रीमियम में 20 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। निजी कंपनियों की सालाना वृद्धि 23 प्रतिशत और LIC के प्रीमियम में 18 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी।
इस उद्योग से जुड़े आंतरिक लोगों का कहना है कि ज्यादा मूल्य की पॉलिसियों (5 लाख रुपये और इससे ऊपर का प्रीमियम) की बिक्री में मार्च के मध्य में तेजी आई है और यही वजह है कि निजी क्षेत्र के बीमाकर्ताओं ने बहुत शानदार वृद्धि दर्ज की है।
कोटक लाइफ इंश्योरेंस के MD महेश बालासुब्रमण्यम ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, ‘मार्च के मध्य में तेजी आनी शुरू हुई। उसके पहले लोग इसके बारे में जानकारियां ले रहे थे। 15 मार्च से तेजी देखी गई। मुझे भरोसा है कि जब हम मार्च के अंतिम आंकड़े देखेंगे तो यह तेजी नजर आएगी।’
लिस्टेड प्राइवेट कंपनियों में HDFC Life के प्रीमियम में मार्च में 83 प्रतिशत, ICICI Prudential के NBP में 30.77 प्रतिशत, SBI Life के प्रीमियम में 23.14 प्रतिशत और Max Life के प्रीमियम में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।