facebookmetapixel
नवंबर में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश 31% उछला, 5.6 अरब डॉलर पर पहुंचाअदाणी पोर्ट्स का वैश्विक विस्तार: नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल ऑस्ट्रेलिया में 100% हिस्सेदारी हासिलम्युचुअल फंड्स के लिए शेयरों का रिक्लासिफिकेशन, लार्जकैप और मिडकैप का बढ़ेगा कट-ऑफTata Motors का बड़ा EV प्लान: FY30 तक लॉन्च होंगे 5 नए इलेक्ट्रिक मॉडल, चार्जिंग नेटवर्क पर भी फोकससैमसंग इंडिया को अगले साल भी दो अंकों की ग्रोथ की उम्मीद, टीवी-एसी की मजबूत मांग से कंपनी उत्साहितKia भी छोटी कारों के कैफे विवाद में शामिल, प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर जताई आपत्तियूरो-रुपये की मार! Mercedes-Benz ने कहा: 2026 में हर तिमाही बढ़ाए जाएंगे कारों के दामUpcoming IPOs: धारीवाल बिल्डटेक, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर, बीएलएस पॉलिमर्स लाएंगी आईपीओटायर बाजार में लौट रही तेजी, GST कटौती से मांग और रबर की खपत में आया उछाल: अरुण माम्मेनसोना-चांदी रिकॉर्ड शिखर पर: MCX और हाजिर बाजार में कीमतों में जोरदार तेजी जारी

जमा पर बढ़ेगी बीमा की सीमा! सरकार 6 महीने के भीतर ले सकती है निर्णय

अधिकारी ने कहा कि संशोधित बीमा रा​शि की सीमा पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है मगर यह 10 लाख रुपये के भीतर हो सकती है।

Last Updated- May 25, 2025 | 10:26 PM IST
Banks

सरकार बैंक में ग्राहकों की जमा रा​शि पर बीमा की सीमा बढ़ाने पर सक्रियता से विचार कर रही है। फिलहाल 5 लाख रुपये तक की जमा बीमा के दायरे में आती है जिसे सरकार 6 महीने के अंदर बढ़ाने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर इसकी जानकारी दी। वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘वित्त मंत्रालय नई सीमा निर्धारित करने में कई पहलुओं पर विचार कर रहा है। कितने लोगों को बीमा के दायरे में लिया, कितनी जमा राशि का बीमा किया जाएगा और सरकार वास्तविक रूप से कितनी गारंटी दे सकती है, इन सभी पर व्यापक विचार किया जा रहा है। अंतिम निर्णय मौजूदा आय स्तर और वर्तमान में बीमित जमाराशि पर भी निर्भर करेगा।’

जमा बीमा सीमा वह रकम होती है, जो बैंक के दिवालिया होने की ​स्थिति में जमाकर्ता को दी जाती है। अधिकारी ने कहा कि संशोधित बीमा रा​शि की सीमा पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है मगर यह 10 लाख रुपये के भीतर हो सकती है।

जमा बीमा एवं ऋण गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीसी) भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों और सहकारी बैंकों सहित वाणिज्यिक बैंकों में जमा बीमा का प्रबंधन करती है।

जमा बीमा बढ़ाने के बारे में पूछे जाने पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने हाल ही में कहा था, ‘फिलहाल इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। जमा बीमा सीमा 5 लाख रुपये तक है जिसे करीब 5 साल पहले 1 लाख रुपये से बढ़ाया गया था। इसके दायरे में 97 फीसदी से ज्यादा खाते आते हैं।’

इससे पहले फरवरी में वित्तीय सेवाओं के सचिव एम नागराजू ने कहा था कि जमा बीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है और मंत्रिमंडल द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद वित्त मंत्रालय इसे अधिसूचित कर देगा।

यह विचार न्यू इंडिया सहकारी बैंक में संकट के बाद आया। 13 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक ने न्यू इंडिया सहकारी बैंक को नए ऋण जारी करने से रोक दिया और छह महीने के लिए जमा निकासी रोक दी थी। इसके बाद बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया और एक प्रशासक नियुक्त कर दिया गया।

आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि डीआईसीजीसी ने 2023-24 में 1,432 करोड़ रुपये के दावों का निपटान किया और यह राशि सहकारी बैंकों से संबंधित थी। पिछले वित्त वर्ष के अंत में डीआईसीजीसी में 1,997 बीमित बैंक पंजीकृत थे। इनमें से 140 वाणिज्यिक बैंक और 1,857 सहकारी बैंक थे।

भारत में जमा बीमा की शुरुआत 1962 में हुई थी और उस समय प्रति जमाकर्ता 1,500 रुपये की बीमा सीमा थी। यह सीमा 1976 में
बढ़ाकर 20,000 रुपये, 1980 में 30,000 रुपये और 1993 में 1 लाख रुपये की गई। पंजाब ऐंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक संकट के बाद जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 फरवरी, 2020 को बैंक जमा बीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया था।

First Published - May 25, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट