सरकार ने छोटे एवं मंझोले स्तर के निर्यातकों के लिए बीमा कवर बढ़ाने के लिए आज 350 करोड़ रुपये मंजूर किए।
आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने निर्यात क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (ईसीजीसी) को 350 करोड़ रुपये का धन आवंटित किया जिससे छोटे एवं मंझोले निर्यातकों के लिए जोखिम कवर 85 फीसदी से बढ़कर 95 फीसदी हो जाएगा।