वित्त-बीमा

भारतीय बाजार रेगुलेटेड बने हुए हैं : वित्त मंत्री सीतारमण

Published by
असित रंजन मिश्र
Last Updated- February 03, 2023 | 11:28 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अदाणी समूह के शेयरों पर संकट के मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय बाजार निवेशकों के लिए अच्छी तरह से प्रशासित और विनियमित बने हुए हैं।

सीतारमण ने नेटवर्क-18 को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘भारत बेहद मजबूत सरकार के साथ पूरी तरह से शासित और विनियमित वित्तीय बाजार बना हुआ है और इसकी वजह से निवेशक भरोसा बना रहेगा। हमारे नियामक खास प्रशासनिक कार्य प्रणालियों को लेकर बेहद सख्त रहे हैं। इसलिए, कोई एक मामला (भले ही वह चर्चित हो) इसे लेकर सवाल नहीं उठा सकता कि भारतीय बाजार कितने शासित या मजबूत हैं।’

वित्त मंत्री ने कहा कि एसबीआई और एलआईसी, दोनों ने इस बारे में स्पष्ट बयान जारी किए हैं कि उन्हें अदाणी शेयरों से खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंकों के फंसे कर्ज की वसूली हो रही है और बैंकों की स्थिति मजबूत है।

First Published : February 3, 2023 | 11:28 PM IST