facebookmetapixel
Mutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पार

Indian bonds: जेपी मॉर्गन इंडेक्स में शामिल होने के बावजूद भारतीय बॉन्ड बाजार में विदेशी आवक उम्मीद से कम

डीलरों का कहना है कि इसके कारण यील्ड स्थिर रही है।

Last Updated- July 02, 2024 | 10:36 PM IST
NPCIL raised money from bonds, IIFCL eyes raising Rs 3,000 crore NPCILने बॉन्ड से जुटाया धन, IIFCL की नजर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने पर

भारतीय बॉन्डों को जेपी मॉर्गन के ‘गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स-इमर्जिंग मार्केट्स’ में शामिल किए जाने के बाद सरकारी बॉन्ड बाजार में विदेशी आवक उम्मीद से कम बनी हुई है। डीलरों का कहना है कि इसके कारण यील्ड स्थिर रही है। उन्होंने कहा कि खास घरेलू संकेतों की कमी तथा सप्ताह के दौरान जारी होने वाले आंकड़ों की कमी के कारण भी यील्ड पर नियंत्रण रहा।

शुक्रवार को आधिकारिक रूप से शामिल किए जाने के बाद के दो ट्रेडिंग सेशन में घरेलू डेट मार्केट में 3,370 करोड़ रुपये आए हैं। एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘कुछ ऐसे आंकड़े हैं, जो इस सप्ताह जारी होंगे, लेकिन खराब स्थिति में भी यील्ड 7.03 से 7.04 प्रतिशत तक जा सकता है, क्योंकि यह खरीद के लिए अच्छा स्तर है।’ उन्होंने कहा, ‘म्युचुअल फंड को छोड़कर हर कोई खरीदारी के पक्ष में है और घरेलू स्थिति मजबूत है।’

बेंचमार्क बॉन्ड पर यील्ड मंगलवार को 7.01 प्रतिशत पर स्थिर बनी रही, जो शुक्रवार को 7 प्रतिशत था। रॉकफोर्ट फिनकैप एलएलपी के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन ने कहा, ‘शुरुआत में मुनाफावसूली हुई है। साथ ही सरकार की प्रतिभूतियों की निरंतर आपूर्ति हुई, यह भी समाहित हो गई। यही वजह है कि हम यील्ड में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।’

पिछले साल सितंबर में जेपी मॉर्गन ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी गवर्नमेंट पेपर्स को जीबीआई-ईएम में शामिल किए जाने की घोषणा की थी। बॉन्डों को शामिल करने के लिए 10 महीने तक चलने वाली चरणबद्ध प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक पूरी होगी और इसके तहत भारतीय बॉन्डों का भार हर महीने 1 प्रतिशत बढ़कर चीन के बराबर, 10 प्रतिशत हो जाएगा।

पिछले साल सितंबर में जेपी मॉर्गन की घोषणा के बाद से भारत की सरकारी प्रतिभूतियों में 10.4 अरब डॉलर (करीब 86,000 करोड़ रुपये) विदेशी धन आया है।

First Published - July 2, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट