अलीगढ़ जिला अदालत परिसर में एक छोटी सी दुकान संचालित करने वाले एक जूस विक्रेता को कथित तौर पर सात करोड़ 79 लाख रुपये आयकर चुकाने का नोटिस मिला है। सराय रहमान इलाके के निवासी मोहम्मद रहीस को 18 मार्च को यह नोटिस प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें 28 मार्च तक जवाब देने को कहा गया है।
रहीस ने बताया कि वह बमुश्किल 400 रुपये प्रतिदिन कमाकर अपने बीमार माता-पिता सहित पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये के नोटिस ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं इसका कैसे जवाब दूं। मुझे आयकर के वकील से परामर्श करने की सलाह दी गई। वकील ने मुझे जवाब तैयार करने से पहले अपने बैंक खाते के रिकॉर्ड इकट्ठा करने के लिए कहा है।’’
रहीस ने कहा, ‘‘नोटिस मिलने के बाद मेरा रक्तचाप बढ़ गया है। मुझे नहीं पता कि इस संकट से कैसे निपटना है।’’
आयकर विभाग खंड तीन के आईटीओ नैन सिंह ने जानकारी दी कि विभाग के सर्वर से पता चला है कि साल 2021-22 में मोहम्मद रईस के पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 7.79 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री हुई है। इसके आधार पर रिटर्न फाइल न करने को लेकर उन्हें नोटिस भेजा गया।
रईस के अनुसार, इस मामले में दीपक शर्मा नाम का व्यक्ति जुड़ा हो सकता है। बताया गया कि दीपक शर्मा हर महीने रईस को 15-20 हजार रुपये देता था और उसी के कहने पर वह कार्य करते थे। रईस ने बताया कि उनका पैन कार्ड पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग किया गया था। इस मामले के बाद अब वह परेशान हैं और उन्होंने अपने सीए के माध्यम से आयकर विभाग से संपर्क किया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)