अंतरिम बजट से निराशा हासिल होने से घरेलू और संस्थागत निवेशकों का ज्यादा जोर बिकवाली पर ही रहा।
इसकी वजह से ही बाजार में गिरावट का रुख देखा गया। निफ्टी में 7.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 2,736 अंक पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 8.2 फीसदी की कमी के साथ 8,843 अंक पर बंद हुआ।
नजरिया:
बाजार में साफतौर पर मंदी का असर दिख रहा है। बाजार में अभी गिरावट का रुख जारी रह सकता है। अगर बाजार को 2,500-2,600 अंकों के बीच समर्थन नहीं मिला, तो यह और नीचे जा सकता है। अगले हफ्ते निपटान को देखते हुए बाजार में अस्थिरता बढ़ने की आशंका है।
दलील:
पिछले कुछ महीनों के दौरान बाजार में कारोबार दो दायरे में चला। निचले दायरे में निफ्टी 2,500-2,850 अंक पर और उच्च स्तर पर यह 2,850-3,150 अंक पर बना हुआ है। पिछले हफ्ते 2,850 अंक पर बाजार का समर्थन खत्म हो गया और इसका रु ख निचले दायरे पर हो गया।
दूसरी दलील:
अगर इसमें थोड़ा उछाल आता है और यह 2,850 अंक पर बंद होता है, तो यह गिरावट का रुख खत्म कर सकता है। ऐसा होना मुमकिन नहीं लगता, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो निफ्टी 3,000 अंक तक चढ़ सकता है।
तेजड़िया और मंदड़िया:
वित्तीय सेक्टर में गिरावट आने की वजह से बाजार पर इसका व्यापक असर देखा गया। ज्यादातर बैंकों के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। आईटी सेक्टर का हाल भी कुछ अच्छा नहीं रहा और सीएनएक्सआईटी में भी 5.9 फीसदी की गिरावट आई। ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा।
एबीबी
मौजूदा मूल्य: 399 रुपये
लक्ष्य: उपलब्ध नहीं
पिछले सोमवार को इसके शेयर जब 445 रुपये से कम होकर 365 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा, तो इसमें खरीदारी का रुख दिखा। शार्ट कवरिंग की वजह से 430 रुपये के स्तर पर शेयरों की कीमत होने पर इसमें खरीदारी का रुख दिखा। इसके लिए 390 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाए और लंबे समय तक इंतजार करें।
ऐक्सिस बैंक
मौजूदा मूल्य: 373 रुपये
लक्ष्य: 350 रुपये
इसके शेयर का समर्थन 375 रुपये पर खत्म हो गया और इसमें आगे भी गिरावट की संभावना है। इसका लक्ष्य 350-355 रुपये तक बना रहेगा। इसके लिए 380 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं और शेयरों की बिकवाली करें। 355 रुपये तक थोड़ा कवर किया जा सकता है।