वित्त-बीमा

ICICI Bank की Insurance कंपनी ने फिक्स की तिमाही नतीजों और डिविडेंड की डेट, जानें डिटेल्स

ICICI लोम्बार्ड देगा अपने निवेशकों को डिविडेंड, 15 अप्रैल को होगी घोषणा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 25, 2025 | 7:02 PM IST

ICICI बैंक की बीमा कंपनी ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी इसकी घोषणा 15 अप्रैल 2025 को अपने तिमाही नतीजों के साथ करेगी। इससे पहले, 2024 में कंपनी ने ₹5.50 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

15 अप्रैल को बोर्ड की मीटिंग

कंपनी ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को बोर्ड की मीटिंग होगी। इसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड देने पर फैसला होगा और वित्तीय नतीजे भी जारी किए जाएंगे। मंगलवार को ICICI लोम्बार्ड का शेयर ₹1774.70 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से ₹10.95 (-0.61%) कम था। शेयर ने दिनभर ₹1816.15 से ₹1773 के बीच कारोबार किया।

पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.30% बढ़ा है और दो हफ्तों में 4% चढ़ा है। हालांकि, पिछले छह महीनों में 21.54% गिरा, लेकिन दो सालों में 64.82% मुनाफा दिया है।

डिविडेंड देने का रिकॉर्ड

BSE के अनुसार, ICICI लोम्बार्ड ने जून 2024 में ₹6 प्रति शेयर का सबसे बड़ा डिविडेंड दिया था। 2023 में ₹5 और ₹5.50 तथा 2022 में ₹4.5 और ₹5 का डिविडेंड दिया गया था।

First Published : March 25, 2025 | 7:02 PM IST