देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता एचडीएफसी बैंक ने स्विस चैलेंज नीलामी के माध्यम से कुल 1,028 करोड़ रुपये के दो फंसे कर्ज पोर्टफोलियो को बिक्री के लिए रखा है। बैंक ने परिसंपत्तियों को खरीदने में रुचि रखने वाली संस्थाओं से जवाबी बोलियां आमंत्रित की हैं।
नीलामी नोटिस में बैंक ने कहा है कि उसने एक गैर निष्पादित खुदरा पोर्टफोलियो बिक्री के लिए रखा है, जिसमें 478 करोड़ रुपये का मॉर्गेज और आवास ऋण, वाणिज्यिक वाहन ऋण और कृषि ऋण शामिल है। इसके लिए स्विस चैलेंज नीलामी के माध्यम से तथा 100 प्रतिशत अग्रिम नकद आधार पर संस्थाओं से प्रति बोलियां आमंत्रित की गईं हैं।
इस 478 करोड़ रुपये फंसे कर्ज में 329 करोड़ रुपये 1,973 मॉर्गेज और आवास ऋण खातों, 77 करोड़ रुपये 3,232 वाणिज्यिक वाहन ऋण खातों और 72 करोड़ रुपये 2,074 कृषि ऋण खातों से संबंधित है। बैंक ने 550 करोड़ रुपये गैर निष्पादित ऋण बिक्री के लिए रखा है, जिसमें एसएमई ऋण शामिल है। बैंक ने इसके लिए भी स्विस चैलेंज नीलामी के माध्यम से तथा 100 प्रतिशत अग्रिम नकद आधार पर संस्थाओं से बोलियां आमंत्रित की हैं।
दिसंबर 2024 के अंत में बैंक का सकल गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) का अनुपात 1.4 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 0.5 प्रतिशत रहा है। खुदरा सेग्मेंट में जीएनपीए अनुपात 0.8 प्रतिशत रहा, जबकि वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग (सीआरबी) सेग्मेंट में एनपीए 2 प्रतिशत रहा।