Shutterstock
HDFC Bank Q1 results 2023: कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को उम्मीद से ज्यादा मुनाफा हुआ है। बैंक ने 11952 करोड़ रुपये यानी 30 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को
9196 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
बैंक के NII यानी ब्याज से आमदनी में भी बढ़त दर्ज हुई है। बैंक की NII इस तिमाही में 19,481 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,599.1 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक के मुनाफे को अनुमान से ज्यादा बताया जा रहा है क्योंकि बाजार के अनुमान की बात करें तो एनआईआई को बढ़कर 23,922.6 करोड़ रुपये तक होने का ही अनुमान लगाया गया था।
बढ़ा NPA
तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.12 फीसदी से बढ़कर 1.17 फीसदी हुआ है। वहीं, अगर नेट NPA की बात करें तो ये भी 0.30 फीसदी हो गए है जो कि पहले 0.27 फीसदी था।
इन बढ़त के आंकड़ों के बीच बैंक के प्रोविजनिंग में गिरावट आई है। साल दर साल के आधार पर प्रोविजनिंग घटकर 2860 करोड़ रुपये पर आ गए हैं जो कि पहले 3187.7 करोड़ रुपये था।
ये भी पढ़ें- HDFC Merger: HDFC बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक, जानें टॉप के 3 बैंकों के बारे में
उछले शेयरों के भाव
तिमाही नतीजों में जबरदस्त बढ़त के बाद बैंक के शेयरों में तेजी आई है। शेयर 1 फीसदी बढ़कर 1660 रुपये के पार पहुंच गया है।