facebookmetapixel
Bomb Blast in Delhi: लाल किला के पास खड़ी कार में धमाका, तीन गाड़ियां जलकर खाक; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

HDB Fin Services: HDFC Bank की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनैंशियल ऋण पूंजी से जुटाएगी 2,500 करोड़ रुपये

HDB Financial Services: क्रिसिल ने इसके दोनों इंस्ट्रूमेंट को AAA रेटिंग दी है और कहा है कि यह बेहतर mcap और HDFC Bank के बहुसंख्य हिस्सेदारों के निरंतर समर्थन को दर्शाती है।

Last Updated- March 08, 2024 | 11:21 PM IST
HDB Financial Services Dividend

एचडीएफसी बैंक की सहायक इकाई एचडीबी फाइनैंशियल सर्विसेज ने कारोबार में वृद्धि के लिए ऋण पूंजी से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसमें से अधीनस्थ ऋण करीब 2,000 करोड़ रुपये और स्थायी ऋण करीब 500 करोड़ रुपये होगा।

महामारी के बाद संपत्ति की गुणवत्ता पर दबाव के बाद वित्त कंपनी ने अपने जोखिम प्रोफाइल और सेहत में सुधार किया है, जिससे कर्ज में टिकाऊ वृद्धि बनी रह सके।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने इसके दोनों इंस्ट्रूमेंट को AAA रेटिंग दी है। क्रिसिल ने कहा है कि यह रेटिंग खुदरा वित्त के क्षेत्र में स्थापित मौजूदगी, बेहतर पूंजीकरण और मूल कंपनी और एचडीएफसी बैंक के बहुसंख्य हिस्सेदारों के निरंतर समर्थन को दर्शाती है।

गैर बैंकिंग वित्त कंपनी की सकल फंसी ऋण संपत्तियां दिसंबर 2023 में घटकर 2.25 प्रतिशत रह गई हैं जो मार्च 2023 में 2.72 प्रतिशत और 31 मार्च 2022 को 4.99 प्रतिशत थीं। यह कमी ऋण को बट्टा खाता में डालने और कम चूक की वजह से आई है।

एचडीएफसी बैंक की यह इकाई खुदरा फाइनैंस के क्षेत्र की बड़ी कारोबारी है। इसकी प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 31 दिसंबर, 2023 को बढ़कर 83,989 करोड़ रुपये हो गई, जो 31 मार्च 2023 को 70,084 करोड़ रुपये और 31 मार्च, 2022 को 61,444 करोड़ रुपये थी।

31 दिसंबर, 2023 में इसका कुल मिलाकर पूंजी पर्याप्तता अनुपात 17.99 प्रतिशत था, जिससे पता चलता है कि इसका पूंजीकरण बेहतर बना हुआ है।

First Published - March 8, 2024 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट