वित्त-बीमा

Government bonds: ग्लोबल निवेशकों का भारत के सरकारी बांडों में रुझान, अगले साल 20 अरब डॉलर निवेश की उम्मीद

India’s sovereign bonds : भारत की अगले साल करीब 183 अरब डॉलर लोन लेने की योजना है, जो इस साल से थोड़ा कम है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 25, 2024 | 4:16 PM IST

वैश्विक निवेशक भारत के सरकारी बांड (India’s sovereign bonds) खरीद रहे हैं क्योंकि देश वैश्विक ऋण सूचकांक (global debt indexes) में शामिल होने वाला है। आगामी वित्तीय वर्ष में सरकारी उधारी की उच्च मांग को पूरा करने में यह एक महत्वपूर्ण फैक्टर होगा।

भारत की अगले साल करीब 183 अरब डॉलर लोन लेने की योजना है, जो इस साल से थोड़ा कम है। सितंबर में जब जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी ने भारत को शामिल करने की घोषणा की थी तब से विदेशी निवेशक पहले ही 6.7 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर चुके हैं।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी के अनुभूति सहाय समेत अर्थशास्त्रियों ने एक नोट में लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि विदेशी निवेशक अगले साल 20 अरब डॉलर का निवेश करेंगे, जिससे मांग पर काफी असर पड़ेगा। विदेशी मांग कुल सप्लाई का 8%-9% होने की संभावना है, जो पहले की तुलना में दोगुनी है।

जेपी मॉर्गन जून में भारत सरकार के बांड को अपने बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल करेगा, और ब्लूमबर्ग सितंबर में बांड को अपने इंडेक्स में शामिल करने के लिए निवेशकों से फीडबैक मांग रहा है।

सरकारी ऋण की मजबूत मांग होने की उम्मीद

भले ही भारतीय रिज़र्व बैंक ब्याज दरें ऊंची रखने की योजना बना रहा है, लेकिन सरकारी ऋण की मजबूत मांग होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक ऐसा बजट पेश करने की संभावना है जो पैसे बचाने पर केंद्रित है, जिससे राजकोषीय घाटे में कमी आएगी।

बीमाकर्ता और पेंशन फंड अब लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि सरकार को अपना कर्ज खरीदने के लिए बैंकों पर ज्यादा निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि अगले साल उपलब्ध बांड की मात्रा में थोड़ी वृद्धि होगी।

2024 के अंत में घटेगा 10-वर्षीय बॉन्ड का रिटर्न

जैसे-जैसे भारत अपनी नीतियों में ढील देना शुरू करेगा, सरकारी बांड पर रिटर्न कम होने की उम्मीद है। विश्लेषकों का मानना है कि 2024 के अंत तक 10-वर्षीय बॉन्ड रिटर्न घटकर लगभग 6.8%-6.5% हो सकता है।

बदलावों के बावजूद, स्टैंडर्ड 10-वर्षीय बांड पर रिटर्न लगातार बना हुआ है। विश्लेषकों का अनुमान है कि विभिन्न निवेशकों से संघीय और राज्य दोनों ऋणों की मांग होगी, कुल सप्लाई लगभग 263 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published : January 25, 2024 | 4:16 PM IST