facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

UPI यूजर्स ध्यान दें! 1 अप्रैल से इन नंबरों पर बंद हो जाएंगी पेमेंट सेवाएं, जानें किसे होगा नुकसान और कैसे बचें

NPCI का कहना है कि पुराने और इनऐक्टिव नंबरों से जुड़ी UPI ID एक सुरक्षा खतरा बन सकती है।

Last Updated- March 21, 2025 | 2:57 PM IST
upi
Representative image

अगर आपका मोबाइल नंबर लंबे समय से बंद है या आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साफ किया है कि 1 अप्रैल 2025 से ऐसे सभी UPI ID हटा दिए जाएंगे जो निष्क्रिय यानी इनऐक्टिव मोबाइल नंबरों से जुड़े हैं।

किन्हें होगा नुकसान?

अगर किसी यूजर ने अपना पुराना नंबर बंद कर दिया है और उसे Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स से हटाया नहीं है, तो वह UPI सेवाओं से वंचित हो सकता है। उस नंबर से जुड़ी UPI ID ऑटोमैटिकली डिलीट कर दी जाएगी। ऐसे में उस नंबर से UPI पेमेंट करना संभव नहीं रहेगा।

NPCI क्यों ले रहा है यह फैसला?

NPCI का कहना है कि पुराने और इनऐक्टिव नंबरों से जुड़ी UPI ID एक सुरक्षा खतरा बन सकती है। जब कोई यूजर अपना नंबर बदलता है और उसे डिलीट नहीं करता, तो भविष्य में वही नंबर किसी और को अलॉट हो सकता है। ऐसे में नया यूजर उस पुराने नंबर से जुड़ी UPI ID का गलत फायदा उठा सकता है, जिससे धोखाधड़ी का खतरा बढ़ जाता है।

इन लोगों की बंद हो सकती है UPI सर्विस

अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। कुछ यूजर्स की UPI सेवा बंद हो सकती है। ऐसे कौन लोग हैं, जिनकी UPI सर्विस बंद हो सकती है, आइए जानते हैं:

  • जिन यूजर्स ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है और बैंक में अपडेट नहीं कराया है, उनकी UPI सेवा बंद हो सकती है।
  • अगर किसी ने अपना पुराना नंबर डीएक्टिवेट कर दिया है और नया नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं कराया है, तो उसे भी UPI एक्सेस नहीं मिलेगा।
  • जो मोबाइल नंबर लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुए हैं, जैसे कि उनसे कॉल या SMS नहीं हुए हैं, उन्हें UPI नेटवर्क से हटा दिया जाएगा।
  • जिन यूजर्स के मोबाइल नंबर अब किसी और को अलॉट हो गए हैं, वे भी UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

यूपीआई सेवाएं बंद न हों, इसके लिए क्या करें? जानिए जरूरी बातें

अगर आप यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करते हैं, तो अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी होंगी।

  • बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर चालू (active) होना चाहिए। अगर आपका नंबर बंद हो गया है, तो उसे जल्द से जल्द फिर से चालू कराएं।
  • यूपीआई से लिंक बैंक खाते में अपना नया या सही मोबाइल नंबर अपडेट करें।
  • अगर आपके यूपीआई आईडी से जुड़ा कोई मोबाइल नंबर बंद पड़ा है, तो 1 अप्रैल से पहले नया नंबर लिंक करवा लें, ताकि आपकी यूपीआई सेवाएं बंद न हों।

UPI फ्रॉड रोकने के लिए NPCI ने उठाया कदम, बैंक ऐसे करेंगे कार्रवाई

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स से कहा है कि वे समय-समय पर यूजर्स के मोबाइल नंबर चेक करें और जो नंबर बंद, बदले गए या फिर दोबारा अलॉट किए गए हैं, उन्हें सिस्टम से हटा दें।

बैंक ऐसे यूजर्स को पहले नोटिफिकेशन भेजेंगे, जिनके मोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं। अगर यूजर मोबाइल नंबर दोबारा एक्टिव नहीं करता, तो उसका UPI आईडी हटा दिया जाएगा ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी न हो।

हालांकि, जिन यूजर्स ने 1 अप्रैल से पहले अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर लिया है, उनके UPI एक्सेस को हटाया नहीं जाएगा।

UPI फ्रॉड रोकने के लिए NPCI ने उठाया कदम, बैंक ऐसे करेंगे कार्रवाई

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स से कहा है कि वे समय-समय पर यूजर्स के मोबाइल नंबर चेक करें और जो नंबर बंद, बदले गए या फिर दोबारा अलॉट किए गए हैं, उन्हें सिस्टम से हटा दें।

बैंक ऐसे यूजर्स को पहले नोटिफिकेशन भेजेंगे, जिनके मोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं। अगर यूजर मोबाइल नंबर दोबारा एक्टिव नहीं करता, तो उसका UPI आईडी हटा दिया जाएगा ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी न हो।

हालांकि, जिन यूजर्स ने 1 अप्रैल से पहले अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर लिया है, उनके UPI एक्सेस को हटाया नहीं जाएगा।

First Published - March 21, 2025 | 2:57 PM IST

संबंधित पोस्ट