फिनटेक क्षेत्र की कंपनी क्रेड ने हाल में अपने मूल्यांकन में तीखे फेरबदल के साथ 7.5 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। यह इस बात का संकेत है कि इस क्षेत्र में उत्साह घट रहा है। रकम जुटाने की इस कवायद के बाद कंपनी का मूल्यांकन घटकर 3.5 अरब डॉलर रह गया है जो साल 2022 के 6.4 अरब डॉलर की तुलना में 45 प्रतिशत की कमी है। मौजूदा निवेशकों के कंपनी में पैसा लगाने के बाद मूल्यांकन में यह गिरावट आई है। इन निवेशकों में क्रेड के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी कुणाल शाह भी शामिल हैं।
सूत्र ने कहा, ‘साल 2022 और अब तक फिनटेक बाजार में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेरबदल हुआ है। हमने मूल्यांकन में गिरावट देखी है और यह बात क्रेड की रकम जुटाने की कवायद में स्पष्ट है। यह कहना सही होगा कि बाजार अब ज्यादा वास्तविक है।’
यह पूछे जाने पर कि कंपनी के मूल्यांकन में इतनी गिरावट क्यों आई है, एक निवेशक ने कहा, ‘जब क्रेड बाजार में आई तो वास्तव में उसकी अलग पेशकश थी। लेकिन अब यह क्रेडिट में भी आ गई है। तो अब यह किसी अन्य फिनटेक से किस तरह अलग है? इसमें ज्यादा इनोवेशन नहीं है। अगर आप क्रेडिट श्रेणी (व्यक्तिगत ऋण) पर नजर डालें तो लगभग सभी फिनटेक में 12 से 13 प्रतिशत का बट्टा-खाता है। मुझे नहीं लगता कि क्रेड भी इससे कुछ अलग होगी।’
फिनटेक पर केंद्रित एक अन्य फंड के प्रमुख ने कहा कि मूल्यांकन में गिरावट इस क्षेत्र में सामान्य बात हो रही है। उन्होंने कहा, ‘यह अहसास हो रहा है कि स्थिति अब वैसी नहीं है, जैसी पहले थी या जब इसकी शुरुआत हुई थी। वे दिन गए जब लोग कहते थे कि फिनटेक में कोई गतिरोधक नहीं है, कोई बाधा नहीं है। यह बात गलत साबित हुई है।’
यह बात आंकड़ों में भी दिख रही है। फिनटेक क्षेत्र अब तक (इस साल से अब तक) कुल 4.5 अरब डॉलर जुटा चुका है जो पिछले साल इसी अवधि में जुटाए गए 6.4 अरब डॉलर की तुलना में 29 प्रतिशत कम है। फिनटेक के पारिस्थितिक तंत्र में क्रेड एकमात्र ऐसी कंपनी नहीं है जो यह गिरावट देख रही है।
ट्रैक्सन के आंकड़ों से यह पता चलता है कि साल की शुरुआत में जब फुलर्टन फाइनैंशियल होल्डिंग्स ने लेंडिंगकार्ट में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था तो लेंडिंगकार्ट का मूल्यांकन दिसंबर 2024 के 82.1 करोड़ डॉलर से घटकर 10 करोड़ डॉलर रह गया था।
मूल्यांकन में कमी के इस रुझान ने गैर-फिनटेक श्रेणी को भी प्रभावित किया है। हाल में जब उड़ान ने 11.4 करोड़ डॉलर के स्तर पर अपनी फंडिंग पूरी की तो उसने 1.8 अरब डॉलर के स्थिर मूल्यांकन पर ऐसा किया।