facebookmetapixel
वर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागू

सितंबर में क्रेडिट कार्ड से खर्च 25% बढ़कर 1.76 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

त्योहारी मांग और ईएमआई प्रोत्साहनों के कारण क्रेडिट कार्ड खर्च में छह महीने की सबसे तेज बढ़ोतरी

Last Updated- October 29, 2024 | 11:18 PM IST
Credit Card tips

सितंबर में क्रेडिट कार्ड से खर्च में 25 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले 6 महीने की सबसे तेज बढ़ोतरी है। फरवरी 2024 में पहली बार खर्च में वृद्धि 20 फीसदी से अधिक हुई थी। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में व्यय 1.76 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.42 लाख करोड़ रुपये था। अगस्त 2024 में क्रेडिट कार्ड से 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च किया गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि आधार के असर और त्योहार की मांग के कारण मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है। केयरएज रेटिंग्स में बीएफएसआई रिसर्च के हेड सौरभ भालेराव ने कहा, ‘क्रेडिट कार्ड से खर्च में वृद्धि पिछले साल की समान अवधि के कम आधार और त्योहार में खर्च बढ़ने की वजह से नजर आ रही है। साथ ही त्योहारी सीजन में ईएमआई जैसी प्रोत्साहन योजनाओं का भी असर रहा है। त्योहार और उससे जुड़ी तमाम प्रोत्साहन योजनाओं के कारण अक्टूबर में भी व्यय बेहतर रहने की संभावना है।’

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में कहा था कि त्योहार के मौसम की मांग भारत की आर्थिक वृद्धि के मिले जुले संकेत दे रहे हैं, लेकिन सकारात्मक संकेत, नकारात्मक संकेतकों पर भारी हैं और भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर प्रदर्शन कर रही है। निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों पर जुलाई-सितंबर के दौरान क्रेडिट कार्ड और इसके साथ ही माइक्रोफाइनैंस पर दबाव बढ़ा है।

ऐक्सिस बैंक के ग्रुप एग्जीक्यूटिव (एफ्लुएंट बैंकिंग, एनआरआई, कार्ड्स/पेमेंट्स और रिटेल लेंडिंग) अर्जुन चौधरी ने परिणाम की घोषणा के बाद कहा, ‘जैसा कि हमने पिछली बार बताया था, क्रेडिट कार्ड के मामले में कुछ ऐसे सेग्मेंट हैं, जहां शुरुआती दबाव और कर्ज के संकेत हैं।

हमने इस सिलसिले में कार्रवाई की है।’सबसे अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से व्यय सितंबर में बढ़कर 52,226.59 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 में 38,661.8 करोड़ रुपये था। एसबीआई कार्ड्स से ट्रांजैक्शन 11 प्रतिशत बढ़कर 27,714.7 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से व्यय 24 प्रतिशत बढ़कर 31,457 करोड़ रुपये और ऐक्सिस बैंक से 15.1 प्रतिशत बढ़कर 18,721.9 करोड़ रुपये हो गया है।

First Published - October 29, 2024 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट