facebookmetapixel
स्वदेशी ताकत को पंख! HAL ने तेजस Mk1A के लिए 113 इंजन डील पर किए साइन, वायुसेना को मिलेगा बड़ा बूस्टMultibagger Stock: एक साल में 5 गुना रिटर्न, अब 1:1 बोनस शेयर का तोहफा; जानिए क्या करती है ये कंपनीक्या आपका भी गलत ट्रैफिक चालान कट गया है? ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं चैलेंजअक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरेBajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!

सितंबर में क्रेडिट कार्ड से खर्च 25% बढ़कर 1.76 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

त्योहारी मांग और ईएमआई प्रोत्साहनों के कारण क्रेडिट कार्ड खर्च में छह महीने की सबसे तेज बढ़ोतरी

Last Updated- October 29, 2024 | 11:18 PM IST
Delay in credit card payment will result in higher interest! Card companies got big relief क्रेडिट कार्ड भुगतान में देर तो लगेगा ज्यादा ब्याज! कार्ड कंपनियों को मिली बड़ी राहत

सितंबर में क्रेडिट कार्ड से खर्च में 25 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले 6 महीने की सबसे तेज बढ़ोतरी है। फरवरी 2024 में पहली बार खर्च में वृद्धि 20 फीसदी से अधिक हुई थी। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में व्यय 1.76 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.42 लाख करोड़ रुपये था। अगस्त 2024 में क्रेडिट कार्ड से 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च किया गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि आधार के असर और त्योहार की मांग के कारण मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है। केयरएज रेटिंग्स में बीएफएसआई रिसर्च के हेड सौरभ भालेराव ने कहा, ‘क्रेडिट कार्ड से खर्च में वृद्धि पिछले साल की समान अवधि के कम आधार और त्योहार में खर्च बढ़ने की वजह से नजर आ रही है। साथ ही त्योहारी सीजन में ईएमआई जैसी प्रोत्साहन योजनाओं का भी असर रहा है। त्योहार और उससे जुड़ी तमाम प्रोत्साहन योजनाओं के कारण अक्टूबर में भी व्यय बेहतर रहने की संभावना है।’

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में कहा था कि त्योहार के मौसम की मांग भारत की आर्थिक वृद्धि के मिले जुले संकेत दे रहे हैं, लेकिन सकारात्मक संकेत, नकारात्मक संकेतकों पर भारी हैं और भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर प्रदर्शन कर रही है। निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों पर जुलाई-सितंबर के दौरान क्रेडिट कार्ड और इसके साथ ही माइक्रोफाइनैंस पर दबाव बढ़ा है।

ऐक्सिस बैंक के ग्रुप एग्जीक्यूटिव (एफ्लुएंट बैंकिंग, एनआरआई, कार्ड्स/पेमेंट्स और रिटेल लेंडिंग) अर्जुन चौधरी ने परिणाम की घोषणा के बाद कहा, ‘जैसा कि हमने पिछली बार बताया था, क्रेडिट कार्ड के मामले में कुछ ऐसे सेग्मेंट हैं, जहां शुरुआती दबाव और कर्ज के संकेत हैं।

हमने इस सिलसिले में कार्रवाई की है।’सबसे अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से व्यय सितंबर में बढ़कर 52,226.59 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 में 38,661.8 करोड़ रुपये था। एसबीआई कार्ड्स से ट्रांजैक्शन 11 प्रतिशत बढ़कर 27,714.7 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से व्यय 24 प्रतिशत बढ़कर 31,457 करोड़ रुपये और ऐक्सिस बैंक से 15.1 प्रतिशत बढ़कर 18,721.9 करोड़ रुपये हो गया है।

First Published - October 29, 2024 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट