वित्त-बीमा

Canara Bank Q4 Results: बैंक का नेट प्रॉफिट 91 प्रतिशत बढ़ा

जोरदार शुद्ध ब्याज आय से मुनाफे में हुआ इजाफा

Published by
अभिजित लेले
Last Updated- May 08, 2023 | 10:27 PM IST

Canara Bank Q4 results: शुद्ध ब्याज आय (NII) और गैर-ब्याज आय में अच्छी वृद्धि के दम पर मार्च 2023 (वित्त वर्ष 23 की चौ​थी तिमाही) को समाप्त होने वाली तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता केनरा बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 90.6 प्रतिशत तक बढ़कर 3,175 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के 2,882 करोड़ रुपये की तुलना में लाभ में क्रमिक रूप से इजाफा हुआ है।

वित्त वर्ष 23 में बैंक का शुद्ध लाभ 86.76 प्रतिशत बढ़कर 10,604 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 22 में यह लाभ 5,678 करोड़ रुपये था।

मुंबई के ऋणदाता ने BSE को जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 23 के लिए निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 12 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करता है। इसका शेयर 1.41 प्रतिशत बढ़कर 314.05 रुपये प्रतिशत की दर पर कारोबार कर रहा था। मार्च के अंत में इसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 11.59 प्रतिशत के कॉमन इक्विटी टियर के साथ 16.68 प्रतिशत था।

केनरा बैंक का NII, ब्याज राजस्व में से ब्याज व्यय घटाकर, वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 23.01 प्रतिशत तक बढ़कर 8,617 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 22 ​की चौथी तिमाही में 7,005 करोड़ रुपये था।

Also Read: Indian Bank Q4 Results: फंसे हुए कर्ज में आई कमी, 47 फीसदी बढ़ा बैंक का नेट प्रॉफिट

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के 2.93 प्रतिशत से बढ़कर 3.07 प्रतिशत हो गया। विश्लेषकों की रिपोर्ट के मुताबिक इसने वित्त वर्ष 24 के लिए 3.05 प्रतिशत के एनआईएम का अनुमान लगाया है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 7.04 प्रतिशत तक बढ़कर 4,776 करोड़ रुपये हो गई है।

वित्त वर्ष 23 में इसका अग्रिम सालाना आधार पर 16.41 प्रतिशत तक बढ़कर 8.62 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मार्च 2023 के आ​खिर तक इसमें से खुदरा, कृ​षि और MSME (RAM) ​अग्रिम 13.23 प्रतिशत तक बढ़कर 4.77 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।

First Published : May 8, 2023 | 8:46 PM IST