वित्त-बीमा

Canara Bank Q4 Results: केनरा बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 90 प्रतिशत उछलकर 3,175 करोड़ रुपये पर

Published by
भाषा
Last Updated- May 08, 2023 | 2:23 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने सोमवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन (Standalone) नेट प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर 3,174.74 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बताया कि मुख्य रूप से उच्च ब्याज आय के कारण उसका मुनाफा बढ़ा।

बैंक ने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,666.22 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसका टैक्स के बाद स्टैंडअलोन प्रॉफिट 90.63 प्रतिशत बढ़कर 3,174.74 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,666.22 करोड़ रुपये था।

मार्च 2023 तिमाही में बैंक की ब्याज से कुल इनकम 23.01 प्रतिशत बढ़ी। बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कंसोलिडेट नेट इनकम बढ़कर 3,232.84 करोड रुपये हो गई। यह आंकड़ा जनवरी-मार्च 2022 में 1,969.04 करोड़ रुपये था।

First Published : May 8, 2023 | 2:23 PM IST