बॉन्ड

दीर्घावधि बॉन्ड से कंपनियों ने जुटाया धन

आईआरएफसी ने 7.17 प्रतिशत ब्याज दर पर 10 साल के बॉन्ड से 3,000 करोड़ रुपये, जबकि आईआईएफसीएल ने 7.28 प्रतिशत ब्याज दर पर 7 साल के बॉन्ड से 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- March 26, 2025 | 10:29 PM IST

सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉर्पोरेशन (आईआरएफसी) और इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) ने बुधवार को आकर्षक कूपन दर पर दीर्घावधि बॉन्डों से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आईआरएफसी ने 7.17 प्रतिशत ब्याज दर पर 10 साल के बॉन्ड से 3,000 करोड़ रुपये, जबकि आईआईएफसीएल ने 7.28 प्रतिशत ब्याज दर पर 7 साल के बॉन्ड से 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके साथ ही मंगलवार को हाउसिंग ऐंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हडको) ने 7.19 प्रतिशत ब्याज दर पर 10 साल के बॉन्ड से 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बाजार से जुड़े हिस्सेदारों ने कहा कि अप्रैल की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के पहले निवेशकों ने आक्रामक खरीदारी की। रॉकफोर्ट फिनकैप एलएलपी के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन ने कहा, ‘विशेष रूप से एक्जिम बैंक, हडको, आईआरईडीए, आईआरएफसी और आईआईएफसीएल जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा जारी किए गए कॉरपोरेट बॉन्ड में मजबूत बिड-टु-कवर रेशियो देखा गया है, जिसमें संस्थागत निवेशकों ने संभावित मौद्रिक नीति बदलाव से पहले स्प्रेड लॉक कर दिया है।’

First Published : March 26, 2025 | 10:11 PM IST