वित्त-बीमा

भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग बॉन्ड से जुटाएगी 40 अरब रुपये, 11-12% कूपन दर की उम्मीद

बॉन्ड जारी करने से इस बढ़ते रुझान का पता चलता है कि बड़े अधिग्रहण के लिए कंपनियां कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार से फंड जुटा रही हैं।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- September 25, 2025 | 9:54 PM IST

भारती एंटरप्राइजेज और निजी इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस का संयुक्त उपक्रम अगली तिमाही में बॉन्ड बेचकर 40 अरब रुपये (45.1 करोड़ डॉलर) जुटाने की योजना बना रही है। मामले के जानकार तीन सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक भारती-वारबर्ग की संयुक्त इकाई संभवत: 11%-12% की कूपन दर देगी। इसके लिए बड़े म्युचुअल फंडों के साथ-साथ एनबीएफसी से भी मांग आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक इस सौदे की प्रबंधक है। भारतीय एंटरप्राइजेज, वारबर्ग पिनकस, हायर, कोटक महिंद्रा बैंक ने इस संबंध में रॉयटर्स के सवालों का जवाब नहीं दिया।

जुलाई में, स्थानीय मीडिया ने खबरें दी थीं कि दोनों कंपनियों ने चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हायर की भारतीय यूनिट में 49 फीसदी हिस्सेदारी के लिए संयुक्त रूप से 72 करोड़ डॉलर की बोली लगाई थी। बॉन्ड जारी करने से इस बढ़ते रुझान का पता चलता है कि बड़े अधिग्रहण के लिए कंपनियां कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार से फंड जुटा रही हैं।

इस तरह के वित्त में आमतौर पर विदेशी ऋणदाताओं और क्रेडिट फंडों का दबदबा रहता है। रॉयटर्स ने बताया कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप सितंबर के अंत से पहले अधिग्रहण के फाइनैंस करने के लिए जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करके 70 अरब रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।

First Published : September 25, 2025 | 9:49 PM IST