यस बैंक इस साल के अंत तक एक परिसंपत्ति पुनर्संरचना कारोबार (एआरसी) के कारोबार में उतरेगा। यह जानकारी कंपनी के एक प्रमुख कार्यकारी के हवाले से दी गई है।
इस एआरसी में बैंक के पास 29.5 फीसदी हिस्सेदारी होगी जबकि कंपनी में तीन सरकारी बैंकों के साथ एक विदेशी बैंक की भी हिस्सेदारी होगी। यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राणा कपूर ने बताया कि बैंक तीन माह के भीतर हिस्सेदारी के करार पर हस्ताक्षर करने जा रहा है।