facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

‘क्रेडिट कार्ड में करेंगे धमाकेदार वापसी’

Last Updated- December 12, 2022 | 1:47 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एचडीएफसी बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की रोक मंगलवार को हटाई और आज आज इस ऋणदाता ने कहा कि ‘क्रेडिट कार्ड श्रेणी में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करने’ के लिए उसके पास संसाधन और योजनाएं तैयार हैं और वह ‘धमाकेदार वापसी’ करेगा। बैंक ने कहा, ‘हम अगले कुछ महीनों में न केवल मौजूदा कार्ड बल्कि सह-ब्रांड कार्ड और साझेदारियों के रूप में नई पेशकशों के संग बाजार में पूरे जोश के साथ उतरेंगे।’
एचडीएफसी बैंक के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी शशिधर जगदीशन ने कर्मचारियों को भेजे पत्र में कहा कि बैंक के पास प्री-अप्रूव्ड और प्री-स्क्रब्ड ग्राहकों का पूरा समूह है, जिसे वह पिछले कुछ महीनों में आक्रामक तरीके से अपने साथ जोड़ रहा था।

रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक रखा था, जो रोक कल हटा ली गई। मगर नई डिजिटल पहल शुरू करने से बैंक को अभी रोका गया है। केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी बैंक में बार-बार तकनीकी दिक्कत आने के कारण पिछले साल दिसंबर में प्रतिबंध लगाए थे। बैंक ने एक्सचेंज को दी सूचना में कहा, ‘हम लगातार आरबीआई के संपर्क में रहेंगे और और सभी मानकों पर अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।’ 
एचडीएफसी बैंक का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर आज शुरुआती कारोबार में ऊंचाई पर रहा, लेकिन मुनाफावसूली के कारण 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1,512.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले साल नवंबर के आखिर में एचडीएफसी बैंक के बाजार में 1.53 करोड़ क्रेडिट कार्ड थे। यह संख्या इस साल जून के आखिर में घटकर 1.48 करोड़ ही रह गई। इसके बावजूद एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड में सबसे आगे बना हुआ है। मगर पिछले कुछ महीनों में अन्य बैंकों की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। जगदीशन ने लिखा, ‘हां, हमने पिछले 9-10 महीनों के दौरान ग्राहक बाजार हिस्सेदारी गंवाई है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम इसे फिर हासिल कर लेंगे और आने वाले समय में ग्राहक बाजार और राजस्व बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएंगे।’

इस रोक की वजह से दिसंबर से जून के बीच बैंक ने 5,58,545 क्रेडिट कार्ड गंवा दिए, जबकि इसके प्रतिस्पर्धियों आईसीआईसीआई बैंक ने 13,23,733, एसबीआई काड्र्स ने 7,48,707 और ऐक्सिस बैंक ने 2,52,145 बढ़ाए। इसके अलावा हाल की तिमाहियों के दौरान बैंक की शुल्क आमदनी या शुद्ध ब्याज आमदनी (एनआईआई) में भी नरमी रही क्योंकि यह श्रेणी बैंक की कुल फीस आमदनी में करीब 25 से 33 फीसदी योगदान देती है। एक रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि त्योहारी सीजन से पहले आरबीआई का रोक हटाना बैंक के लिए फायदेमंद रहेगा और उसका मानना है कि अगले कुछ महीनों के दौरान क्रेडिट कार्ड को लेकर ज्यादा जोश दिखाएगा।

First Published - August 19, 2021 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट