facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम और 1 अगस्त से क्यों कर दिया गया है इसे अनिवार्य?

Last Updated- December 11, 2022 | 5:17 PM IST

यदि इन नियमों का पालन नहीं किया गयास तो बैंकों को ऐसे चेकों की निकासी से इनकार करने की भी अनुमति है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सहित कई बैंकों ने ग्राहकों को पीपीएस औपचारिकताओं को पूरी करने में मदद के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
 
पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) क्या है ?
 
RBI की वेबसाइट के अनुसार, पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत बड़े मूल्य के चेक के प्रमुख विवरणों की पुन: पुष्टि की जाती है। इस प्रक्रिया के तहत चेक जारीकर्ता एसएमएस, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम आदि के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से अदाकर्ता बैंक को चेक के कुछ न्यूनतम विवरण देता है — चेक की तिथि, लाभार्थी / प्राप्तकर्ता का नाम, राशि आदि। ये विवरण ईमेल, मोबाइल बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से दिए जाते है और इन्हे सीटीएस द्वारा प्रस्तुत चेक के साथ क्रॉस-चेक किया जाता है।
 
बाद में, जब भुगतान करने के लिए किसी अन्य बैंक को चेक प्रस्तुत किया जाता है तो पहले विवरण सत्यापित किया जाता है। यदि विवरण मेल खाते हैं तो जमाकर्ता को कैश दे दिया जाएगा। अन्यथा चेक बिना भुगतान के वापस कर दिया जाएगा।
 
यह प्रक्रिया भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित की गई है।
 
‘हाई-वैल्यू चेक’ क्या होता है?
 
पीपीएस के तहत, आरबीआई ने कहा था कि 50,000 रुपये और उससे अधिक की राशि के चेक पीपीएस के अनुरूप होंगे। लेकिन इसे अनिवार्य नहीं किया गया था। इस नियम को 1 जनवरी 2021 से लागू किया गया है।
 
आरबीआई ने कहा, "इस सुविधा का लाभ खाताधारक के निर्णय पर निर्भर करता ह। बैंक 5,00,000 रुपये और उससे अधिक की राशि के चेक के मामले में इसे अनिवार्य बनाने पर विचार कर सकते हैं।”
 
इसी के बाद कई बैंकों ने 1 अगस्त 2022 से 5 लाख रुपये या उससे अधिक की राशि पर पीपीएस पंजीकरण अनिवार्य कर दिया।
 
BoB ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा, "RBI के निर्देश के अनुसार, सकारात्मक वेतन प्रणाली (CPPS) 5 लाख रुपये और उससे अधिक के चेक के लिए 1 अगस्त 2022 से अनिवार्य होगी। बिना सकारात्मक वेतन पुष्टि प्रदान करने वाले चेक को 01.08.2022 से रद्द कर दिया जाएगा।
 
बैंक के साथ कौन से विवरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता है?
 
खाता संख्या
चेक नंबर
चेक की तारीख
राशि
ट्रांसक्शन कोड
लाभार्थी का नाम
एमआईसीआर कोड
 
SBI ग्राहक PPS के तहत कैसे पंजीकरण कर सकते हैं?
 
Retail.onlinesbi.com पर जाएं और ‘पर्सनल बैंकिंग’ सेक्शन में ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
 
‘कंटिन्यू टू लॉगिन’ पर क्लिक करें
 
यूजर ID, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें
 
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
 
होम पेज पर ‘रिक्वेस्ट इंक्वाएरीज’ पर क्लिक करें
 
‘चेक बुक सर्विसेज’ पर क्लिक करें
 
‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ को चुनें
 
‘रजिस्ट्रेशन’ टैब के अंदर, खाता संख्या का चयन करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
 
स्क्रीन पर विवरण वैलिडेट करें और ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें
 
अब प्रक्रिया सफल होने का एक संदेश आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।

First Published - July 26, 2022 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट