facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

ये बैंक दे रहे हैं FD पर सबसे हाई रिटर्न, मिल रहा 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक आम नागरिकों के लिए FD पर 4 से लेकर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है।

Last Updated- February 26, 2024 | 3:18 PM IST
Bank FD
Representative Image

पैसों के निवेश की बात हो कई बार लोग बाजार जोखिमों के चलते किसी निवेश से बचते हैं। ऐसे में लोगो की पहली पसंद माना जाता है फिक्स्ड डिपॉसिट, जहां पर मूल धन की गारंटी के साथ आपके पैसे पर हाई रिटर्न के भी अच्छे चांस होते हैं।

अलग-अलग बैंक अपने FD स्कीम पर अलग-अलग ब्याज दर देते हैं। हालांकि रिजर्व बैंक के द्वारा पिछले कुछ समय मे लगातार की गई तेज बढ़त के कारण एफडी के रिटर्न भी आकर्षक हो गए हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलता है सीनियर सिटीजन को क्योंकि बैंक सीनियर सिटीजन को सामान्य दर पर अतिरिक्त ब्याज ऑफर करते हैं।

कई बैंक मौजूदा समय में ग्राहकों को 9 फीसदी से ऊपर का भी ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में जहां पर आपको 9 फीसदी से भी अधिक का ब्याज मिल सकता है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

ये स्मॉल फाइनेंस बैंक आम नागरिकों के लिए एफडी पर 4 से लेकर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। अलग-अलग अवधि की एफडी पर ब्याज दर अलग-अलग है। सबसे ज्यादा ब्याज की बात करें तो ये बैंक 444 दिन की एफडी पर है 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को इन दरों पर आधा फीसदी का और ब्याज मिल रहा है। यानि कि सीनियर सिटीजन को अधिकतम 9.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: FD interest rates: 7 ऐसे बैंक जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज, जानिये सभी की लेटेस्ट डिटेल

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

ये बैंक भी अपने ग्राहकों को 9 फीसदी या उससे ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये ऑफर आम ग्राहकों और सीनियर सिटिजन दोनों के लिए ही है। इस बैंक में 1001 दिन की अवधि की एफडी पर आम नागरिकों को 9 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 9.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंक सीनियर सिटीजन को 501 दिन के लिए 9.25 फीसदी और 701 दिन के लिए 9.45 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

फिन केयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की बात करें तो यहां पर भी अधिकतम 9.21 फीसदी की ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है। ये ब्याज सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए ऑफर किया जा रहा है। वहीं अगर कोई 750 दिन की एफडी लेता है तो इस अवधि पर 9.21 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। वहीं इसी अवधि पर आम नागरिकों को अधिकतम 8.89 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या है RBI का नया प्लेटफॉर्म PTPFC? किसे और कैसे मिलेगा फायदा

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में भी सीनियर सिटीजन को 3.5 फीसदी से 9 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है। 365 दिन की अवधि की एफडी पर 9 फीसदी का ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। वहीं आम नागरिकों को अधिकतम 8.5 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की गई है।

First Published - February 26, 2024 | 3:18 PM IST

संबंधित पोस्ट