Categories: बैंक

बाहरी चेकों पर विदेशी बैंकों की मनमानी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:44 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकांश बैंक बाहर के चेकों पर जहां सात से 15 रूपए वसूलते हैं, वहीं कुछ विदेशी बैंक इसी सेवा के लिए 100-200 रुपए वसूल रहे हैं।


मुहैया कराई जाने वाली सेवाओं के बदले लिए जाने वाले शुल्क के बारे में आरबीआई के एक अध्ययन के मुताबिक फ्रांस का कैलीयान बैंक बाहर के चेकों के भुगतान के लिए 200 रूपए की राशि वसूलता है। यह अध्ययन ग्राहकों की शिकायतों के बाद कराया गया कि कई बैंक उनसे बाहर के चेकों के लिए  मनमानी राशि वसूल रहे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक बाहर के चेक पर 15 रुपए लेता है। सामान्य डाक के जरिए यह शुल्क 15 रुपए और रजिस्टर्ड डाक के जरिए 35 रुपए है। कैनरा बैंक बाहर के चेक लेने के लिए 10 रुपए और 30 रुपए वसूलता है।

First Published : June 10, 2008 | 10:53 PM IST