लीमन ब्रदर्स के उत्तरी अमेरिका परिचालन को नए स्वामित्व के अधीन पुन: चालू हो गया है और लीमन ब्रदर्स और इस नई संयुक्त इकाई में 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नए उपक्रम में नौकरी का प्रस्ताव दिया गया है।
गौरतलब है कि बार्कलेज ने लीमन ब्रदर्स के उत्त्तरी-अमेरिका परिचालन को 1.75 अरब डॉलर में खरीद लिया था। जिसमें लीमन का न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय भी शामिल है। हालांकि ये कदम न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के दिवालिया कोर्ट द्वारा बार्कलेज के लीमन ब्रदर्स के अधिग्रहण को अनुमति मिल जाने के बाद उठाए जाएंगे।
बार्कलेज ने लीमन के उत्तरी अमेरिका में लीमन ब्रदर्स के जिन कारोबारों की खरीदारी की है, उसमें फिक्स्ड इनकम और इक्विटी रिसर्च, कारोबार और शोध, प्राइम सेवाएं, निवेश बैंकिंग, प्रिंसिपल बैंकिंग और प्राइवेट इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कारोबार शामिल है। बार्कलेज ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इन सभी कारोबारों का एकीकरण करने की प्रक्रिया कोर्ट के निर्णय के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।
हालांकि यह प्रक्रिया लगातार जारी है, इस प्रकार लीमन का बिक्री और कारोबार ईकाई कल कारोबार करने में सफल नहीं रही जबकि कैपिटल मार्केट और ट्रेडिंग कारोबार जल्द ही शुरू हो जाएगा।
बार्कलेज के स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है कि सभी लीमन ब्रदर्स के कर्मचारियों को बार्कलेज की तरफ से नौकरियों का प्रस्ताव दिया जा रहा है।
जिसमें लीमन ब्रदर्स प्राइवेट इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट बिजनेस का बार्कलेज वेल्थ में स्थानांनतरण होना भी शामिल है। संयुक्त ईकाई द्वारा बार्कलेज कैपिटल नाम का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि बार्कलेज ने लीमन ब्रदर्स के नाम का इस्तेमाल करने की भी अनुमति हासिल कर ली है।