facebookmetapixel
ChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूली

आसमान पर चढ़ता कर्ज देख आरबीआई ने कसी कमर

Last Updated- December 08, 2022 | 4:03 AM IST

म्युचुअल फंडों और गैर वित्तीय कंपनियों के बाद अब विमानन उद्योग पर निगरानी रखी जा रही है।


विमानन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर डिफॉल्ट की आशंकाओं को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अब बैंकों और विमानन क्षेत्र के बीच के लेन देन के आंकड़ों को खंगालने में जुटा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस जांच का मकसद बैंकों को थोड़ी राहत दिलाना है ताकि वे डिफॉल्ट की चिंता किये बगैर विमानन क्षेत्र को ऋण दे सकें।

सूत्रों ने बताया कि जिन बैंकों ने विमानन क्षेत्र को बहुत अधिक कर्ज दे रखा था उन्होंने नियामक संबंधी समस्याओं को लेकर आरबीआई से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि निजी बैंकों ने ही विमानन क्षेत्र को सबसे अधिक कर्ज दे रखा है जबकि कर्जदाताओं की सूची में एक-दो ही बड़े बैंकों का नाम है।

यात्रियों की संख्या घटने और ईंधन की ऊंची कीमतों की वजह से कथित तौर पर एयरलाइंस उद्योग कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। और ऐसा माना जा रहा है कि अगर विमानन कंपनियों का हाल ऐसा ही रहा तो यह कर्ज बैंकों के लिए फंसे हुए ऋण में तब्दील हो सकता है।

ऐसा होने से रोकने के लिए नियामक जिस विकल्प पर विचार कर रहे हैं वह यह है कि बैंकों को कुछ ज्यादा दिनों का समय दिया जाए जिसमें वे किसी संपत्ति को डिफॉल्ट की श्रेणी में डालते हैं। मौजूदा प्रावधानों के अनुसार अगर लगातार दो तिमाहियों या 180 दिनों तक ऋण नहीं चुकाया जाता है तो उसे डिफॉल्ट की श्रेणी में डाल दिया जाता है।

बैंकों के लिए गैर निष्पादित संपत्ति बहुत अधिक न हो जाए इसके लिए इस अवधि को एक साल या उससे कुछ अधिक तक बढ़ाया जा सकता है। संपत्ति वर्गीकरण नियमों के तहत उस अवधि का जिक्र किया गया है जिस दौरान बैंक अपने ऋण को निष्पादित या गैर निष्पादित संपत्ति की सूची में डालते हैं।

सूत्रों का कहना है कि अगर इस अवधि को बढ़ाया जाता है तो फिर बैंकों के लिए फंसे हुए ऋण की चिंता किये बगैर विमानन क्षेत्र को ऋण मुहैया कराना आसान हो जाएगा। इस समय विमानन क्षेत्र संकट के दौर से गुजर रहा है और उसे फंड की सख्त दरकार है।

एक दूसरा विकल्प यह हो सकता है कि बैंकों को ‘ऋण धारक वर्गीकरण नियमों’ को न मानने की छूट दी जाए। यह छूट बैंकों को विमानन कंपनियों वाले कारोबारी घरानों को ऋण मुहैया कराने के लिए दी जाए।

इस नियम के तहत अगर समूह की कोई भी कंपनी ऋण वापस करने से चूक जाती है तो उस समूह की सभी कंपनियों के ऋणों को गैर निष्पादित संपत्ति की श्रेणी में डाल दिया जाता है।

बैंकों से यह कहा जा सकता है कि वे विमानन कंपनियों के समूह को दूसरे कारोबारी समूहों से अलग हटकर देखें और उनके साथ अलग किस्म का बर्ताव किया जाए।

इस तरह अगर विमानन कंपनी डिफॉल्ट करती है तो भी बैंक इसी समूह के दूसरी कंपनियों को ऋण देना जारी रख सकेंगे। इसे ‘खाते के आधार पर वर्गीकरण’ कहा जाता है। सूत्रों के अनुसार विमानन जगत भारी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है और अकेले तेल कंपनियों को ही उन्हें 1,800 करोड़ रुपये चुकाने हैं।

इसके पहले आरबीआई ने बुनियादी क्षेत्र के लिए एनपीए वर्गीकरण नियमों में बदलाव किया था। बुनियादी  ढांचा क्षेत्र?को कारोबार में अच्छी खासी परेशानी हो रही थी। इस परेशानी को देखते हुए और उन्हें  राहत देने के लिए ही नियमों में ये बदलाव किये गये थे।

First Published - November 18, 2008 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट