facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

350 अरब रु. कर्ज का पुनर्गठन

Last Updated- December 12, 2022 | 1:43 AM IST

भारत के बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक के नियामकीय पैकेज 2.0 के तहत जून, 2021 के अंत तक 35,000 करोड़ रुपये कर्ज का पुनर्गठन किया है। केयर रेटिंग्स के मुताबिक कोरोना की पहली लहर के दौरान आए नियामकीय पैकेज 1.0 के तहत 2020 में करीब 1 लाख करोड़ रुपये कर्ज का पुनर्गठन किया गया था, जिसकी तुलना में यह राशि बहुत कम है। 

रिजर्व बैंक के दोनों ढांचों (2020-21 के  पैकेज 1.0 और 2021-22 के पैकेज 2.0) में खुदरा और सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) की अहम हिस्सेदारी रही है। मार्च, 2021 से कोविड-19 महामारी के दोबारा उभार और उसके बाद इसके प्रसार के लिए उठाए गए कदमों का असर आर्थिक गतिविधियों पर पड़ा और इससे नई अनिश्चितता पैदा हुई। 
मई, 2021 में रिजर्व बैंक ने पुनर्गठन योजन पेश की, जिससे कि व्यक्तिगत उधारी लेने वालों और छोटे कारोबारियों पर दबाव कम किया जा सके। 

इस पैकेज के तहत ज्यादातर पुनर्गठन सरकारी बैंकों द्वारा किया गया है। उदाहरण के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने अप्रैल-जून, 2021 (वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही) के दौरान नियामकीय पैकेज 2.0 के तहत 5,246 करोड़ रुपये कर्ज के पुनर्गठन की मंजूरी दी है। 
कर्ज के 2,056 करोड़ रुपये के आवेजन लंबित थे। भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने कहा कि लंबित कर्ज (खुदरा व्यक्तिगत 1,781 करोड़ रुपये और एसएमई 275 करोड़ रुपये) पर काम चल रहा है और सितंबर, 2021 को समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। बैंकरों ने कहा कि दूसरी लहर के बाद कर्ज के पुनर्गठन का ज्यादातर काम अप्रैल-जून, 2021 तक कर लिया गया था और जुलाई-सितंबर, 2021 के दौरान कुछ और पुनर्गठन किए जाने की उम्मीद है।
इस ढांचे के तहत समाधान संभवत: 30 सितंबर, 2021 के बाद नहीं होगा। यह योजना  घोषणा के 90 दिन के भीतर लागू की जानी है। पुनर्गठन में भुगतान की तिथि नए सिरे से तय किया जाना और कर्ज के एक हिस्से को कर्ज से इक्विटी में बदलना या अन्य मार्केटेबल, नॉन कनवर्टेबल डेट स्कियोरिटीज में बदलना शामिल है। 
विधेयक के प्रावधानों के असर का हवाला देते हुए केयर रेटिंग ने कहा कि कर्ज की लागत 1.3 से 1.5 प्रतिशत के बीच रहेगी, जिसे पुनर्गठन से समर्थन मिलेगा और वित्त वर्ष 22 की दूसरी छमाही में रिकवरी संभव है। बैंकों का पर्याप्त पूंजीकरण किया गया है, जिससे वे किसी भी झटके को बर्दाश्त करने में सक्षम हैं।

First Published - August 21, 2021 | 10:00 AM IST

संबंधित पोस्ट