भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) लघु वित्त बैंकों के लिए हर महीने एक स्पेशल लॉन्ग टर्म रीपो ऑपरेशन (एसएलटीआरओ) आयोजित करेगा और कुल 10,000 करोड़ रुपये की नीलामी होगी।
10,000 करोड़ रुपये की पहली नीलामी 17 मई को होगी और शेष हिस्से की नीलामी अगले महीने 15 जून को की जाएगी। इसी तरह, एसएलटीआरओ 14 अक्टूबर, या शेष राशि के पूरी तरह इस्तेमाल हो जाने तक बरकरार रहेगा। एसएलटीआरओ तीन साल के लिए वैध होगा। सभी एसएफबी इस योजना में भागीदारी के लिए पात्र होंगे। इस योजना की घोषणा कोविड संबंधित अव्यवस्थाओं को कम करने के लिए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा 5 मई को की गई थी। हालांकि एसएफबी को यह सुनिश्चित करना होगा कि आरबीआई से उधार ली जाने वाली रकम का इस्तेमाल विशेष सेगमेंटों, जैसे छोटे व्यवसायों और महामारी से प्रभावित हुए असंगठित क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों के लिए होना चाहिए। ताजा उधारी 10 लाख रुपये तक के ऋणों के लिए की जा सकेगी। इस योजना के तहत एसएफबी द्वाा उधारी से किसी अवधि की सीमा नहीं जुड़ी होगी।