बैंक

PNB Housing Finance Q4 results: पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस का मुनाफा 64% बढ़कर 279 करोड़ हुआ

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 18, 2023 | 8:50 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा समर्थित पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने मार्च तिमाही के लिए 279 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 64.11% अधिक है। इसी अवधि के दौरान कंपनी की समेकित ब्याज आय भी 22.32% बढ़कर 1,589 करोड़ रुपये हो गई।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने मई 2023 में 2,493.76 करोड़ रुपये का आधिकारिक इश्यू सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसे लगभग 1.21 गुना सब्सक्राइब किया गया और इसको टॉप शेयरहोल्डर्स और अन्य संस्थागत निवेशकों ने सब्सक्राइब किया। राइट्स इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग रणनीतिक विकास योजनाओं को निधि देने और उपलब्ध अवसरों को भुनाने के लिए किया जाएगा।

PNB हाउसिंग फाइनेंस की रिटेल लोन संपत्ति 10% YoY बढ़कर 55,471 करोड़ रुपये हो गई, जो कुल लोन संपत्ति का 93.6% है। कंपनी की किफायती सेगमेंट 82 शाखाओं में फैल गई। 31 मार्च, 2023 तक पूंजी जोखिम पर्याप्तता अनुपात 24.4% था, जबकि टीयर I 22.4% था।

Also read: SBI Q4 Result 2023: बैंक ने कमाया बंपर मुनाफा, 9113 करोड़ रुपये से बढ़कर हुआ 16695 करोड़ रुपये

ICRA, CRISIL और इंडिया रेटिंग्स ने FY23 में आउटलुक को ‘नकारात्मक’ से ‘स्थिर’ में अपग्रेड किया। नतीजों की घोषणा से पहले पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 480.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया, जिसमें उच्चतम रिटेल डिबर्समेंट और लोन संपत्ति, संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार और राइट्स इश्यू के सफल निष्कर्ष शामिल हैं।

First Published : May 18, 2023 | 8:40 PM IST