वित्त-बीमा

SBI Q4 Result 2023: बैंक ने कमाया बंपर मुनाफा, 9113 करोड़ रुपये से बढ़कर हुआ 16695 करोड़ रुपये

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 18, 2023 | 3:02 PM IST

SBI का मुनाफा कारोबारी साल 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में काफी बढ़त पर है। कंपनी का मुनाफा 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 16,695 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि इसी दौरान साल 21-22 में 9,113 करोड़ रुपये था।

बैंक की NII से होने वाली आय भी बढ़ी है। इस दौरान बैंक की एनआईआई से आय 31,197 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,392 करोड़ रुपये हो गई है। NII का मतलब है बैंक को ब्याज से होने वाली नेट आय।

मुनाफे के अलावा बैंक के एनपीए में भी कमी आई है। कारोबारी साल 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले जनवरी-ंमार्च तिमाही में ग्रॉस NPA 3.14% से घटकर 2.78% पर आ गए है। नेट NPA 0.77% से घटकर 0.67% पर आ गए है।

बैंक की प्रोविजनिंग में भी कमी आई है। साल दर साल यानी कारोबारी साल 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की 7237 करोड़ रुपये से घटकर 3315.7 करोड़ रुपये पर आ गई है।
अन्य आय में भी बढ़ोतरी हुई है. साल दर साल के आधार पर बैंक की अन्य आय 11,880 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,961 करोड़ रुपये हो गई है।

कैसा रहा SBI का शेयर

एसबीआई के शेयर की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी, एक महीने में 8 फीसदी, तीन महीने में 10 फीसदी बढ़ा है। जबकि, इस साल जनवरी से 18 मई तक शेयर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। शेयर ने 4 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में शेयर ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published : May 18, 2023 | 3:02 PM IST