facebookmetapixel
Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

अब गाड़ी भी बुला रही है

Last Updated- December 10, 2022 | 1:52 AM IST

देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट (एसबीआई) ने ग्राहकों को राहत देने वाला एक और कदम उठाया है। एसबीआई ने वाहन ऋण के लिए दरों को एक साल तक 10 फीसदी के स्तर पर रखने की घोषणा की।
इससे पहले बैंक होम लोन की दरों को भी निश्चित अवधि के लिए 8 फीसदी करके ग्राहकों को राहत दे चुका है। यह दरें उन्हीं वाहन कर्जों पर लागू होंगी जो 31 मई 2009 से पहले लिए जाएंगे। 

एक ओर जहां दूसरे बैंक 11.50 से 12 फीसदी पर वाहन कर्ज मुहैया करा रहे हैं, एसबीआई के इस कदम से वाहन खरीदने वालों को राहत मिलेगी।
अगर दूसरे बैंकों की बात करें तो देश का दूसरा सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक आईसीआईसीआई जहां 12.25 से लेकर 12.50 फीसदी की दर पर वाहन कर्ज दे रहा है वहीं एचडीएफसी बैंक में वाहन कर्ज के लिए 12.50 फीसदी की दर है।
एसबीआई के इस कदम से निपटने के लिए इन दोनों निजी बैंकों ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया जैसे सरकारी बैंक, एसबीआई की राह पकड़ने को ही तरजीह दे रहे हैं। 

बैंक ऑफ बड़ौदा जहां साढ़े दस फीसदी की दर से वाहन कर्ज दे रहा है वहीं बैंक ऑफ इंडिया में यही दर 10.25 से लेकर 11.25 फीसदी तक है।
एसबीआई के इस कदम के पीछे बैंक से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि बैंक, बाजार में अपना आधार बढ़ाना चाहता है। इसके अलावा, एसबीआई ने किसानों को कोल्ड स्टोरेज और गोदामों के रसीदों पर दिए जाने वाले कर्ज की दर को भी घटाकर 8 फीसदी कर दिया है।
केवल एसबीआई में बुक होगी नैनो
देश के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक एसबीआई को दुनिया के सबसे कम कीमत वाली कार नैनो का इकलौता बुकिंग एजेंट नियुक्त किया गया है।
एसबीआई के मुख्य प्रबंध निदेशक (बंगाल क्षेत्र) जे.के. सिन्हा ने कहा कि एसबीआई को नैनो के लिए एकमात्र बुकिंग एजेंट नियुक्त किया गया है, लेकिन बहु-प्रतीक्षित कार की बुकिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने से मना कर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के बारे में अगले 15 दिन में घोषणा कर दी जाएगी। टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि टाटा मोटर्स की ओर से इस बारे में कुछ भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।

First Published - February 20, 2009 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट