Categories: बैंक

ओबीसी को 197 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:56 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी) का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 196.82 करोड़ रुपये रहा। बैंक को पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 99.44 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था।
ओबीसी ने अपने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 30 फीसदी बढ़कर 2,689.38 करोड़ रुपये रही, जबकि पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसकी आय 2,071.01 करोड़ रुपये थी।
बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2008-09 में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 73 फीसदी लाभांश देने की घोषणा की है। मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक का शुध्द लाभ करीब दो गुना बढ़कर 906 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले के वित्त वर्ष 2007-08 में बैंक का शुध्द लाभ 363 करोड़ रुपये था।
इसी प्रकार समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 9,927.79 करोड़ रुपये रही जबकि इसके पूर्व वित्त वर्ष में बैंक की आय 7,454.84 करोड़ रुपये थी।

First Published : April 27, 2009 | 3:57 PM IST