राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और वाणिज्यिक बैंको को दी जाने वाली कर्ज राशि पर लगने वाले ब्याज दर में 50 आधार अंकों की कटौती की है।
इस तरह ग्रामीण भारत में कर्ज लेना अब और आसान हो गया। नाबार्ड के एक वक्तव्य में कहा गया है कि मौजूदा मौद्रिक बाजार की हालत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पूंजी निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सकता है।