भारत के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank ) 30 जून, 2023 को समाप्त अप्रैल-जून तिमाही के लिए शुद्ध लाभ (net profit) में 67 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
बैंक ने बताया कि 67 फीसदी नेट प्रॉफिट की मुख्य वजह शुद्ध ब्याज आय (net interest income-NII) में वृद्धि और लोन में मजबूती है। बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के रिजल्ट्स जारी किए।
रॉयटर्स के हवाले से Refinitiv डेटा के अनुसार, मुंबई स्थित प्राइवेट कर्जदाता का स्टैंडअलॉन नेट प्रॉफिट (standalone net profit) वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में बढ़कर 345.2 करोड़ रुपये हो गया, जो विश्लेषकों के औसत अनुमान 324 करोड़ रुपये से अधिक है। बता दें कि पिछले साल की समान अवधि में बैंक का स्टैंडअलॉन नेट प्रॉफिट 207.1 करोड़ रुपये था।
Kotak का शुद्ध ब्याज आय (NII) 33 फीसदी बढ़कर 623.4 करोड़ रुपये हो गया। इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (net interest margin) पिछले साल की समान तिमाही में 4.92 फीसदी था जो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में बढ़कर 5.57 फीसदी हो गया।
बैंक द्वारा दिए गए लोन में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि जमा में 22 फीसदी से कुछ ज्यादा का इजाफा देखा गया।
मजबूत लोन डिमांड के कारण भारतीय बैंकों ने हाल के महीनों में दोहरे अंक की लोन वृद्धि (double-digit credit growth) दर्ज करना जारी रखा है।
लोन के मामले में मजबूत बढ़ोतरी के कारण HDFC Bank और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank ) जैसे प्राइवेट बैंकों ने को अप्रैल-जून तिमाही में दोहरे अंक की ग्रोथ में मदद मिली है
तिमाही (Q1F24) के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक की एसेट क्वालिटी काफी हद तक स्थिर रही।
इसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात जून के अंत में 1.77 फीसदी था, जबकि मार्च के अंत में यह 1.78 फीसदी था। बैंक के शुद्ध एनपीए अनुपात (net NPA ratio ) की बात करें तो पहली तिमाही में यह 0.40 फीसदी था, जबकि पिछले तिमाही के अंत में यह 0.37 फीसदी था।