facebookmetapixel
Fake rabies vaccine row: IIL का बयान- रैबीज वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं, फर्जी बैच हटाया गयाDelhi Weather Update: स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 400 के पारअरावली की रक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, 29 दिसंबर को सुनवाईYearender 2025: टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच भारत ने दिखाई ताकतक्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट! नए साल से होंगे कई बड़े बदलाव लागू, जानें डीटेल्सAadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचानFDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्टCorona के बाद नया खतरा! Air Pollution से फेफड़े हो रहे बर्बाद, बढ़ रहा सांस का संकट

ब्याज दरें फिलहाल नहीं घटेंगीं

Last Updated- December 08, 2022 | 1:08 AM IST

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की मध्यावधि समीक्षा के मद्देनजर बैंकरों का कहना है कि उन्हे बैंकों की जमा और कर्ज की दरों में जल्दी किसी तरह की कमी आने की कोई गुंजाइश नहीं दिखती।


बैंकरों के मुताबिक दरों में कोई छेड़छाड़ नहीं करने के रिजर्व बैंक के फैसले से यह साफ है। सिटीबैंक इंडिया के सीएफओ अभिजीत सेन का कहना है कि फिलहाल कुछ समय तक तो हम दरों में कमी की उम्मीद नहीं कर सकते।

हम कोई इंतजार करके देखना चाहता है कि वित्तीय बाजार कैसी करवट लेते हैं। उन्होने कहा कि इस महीने की शुरुआत में तरलता की स्थिति बेहतर करने के लिए रिजर्व बैंक के उठाए गए कदमों के बाद मिड टर्म पॉलिसी में कुछ न किया जाना कोई अचरज नहीं पैदा करता।

स्टेट बैंक के चेयरमैन ओपी भट्ट के मुताबिक लघु अवधि की ब्याज दरों में फिलहाल कुछ समय स्थिरता बनी रहेगी। ये न ऊपर जाएंगीं ना ही नीचे। उन्होने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली की वित्तीय हालत स्थिर है।

रिजर्व बैंक ने 2008-09 के लिए आर्थिक विकास की दर का अनुमान आठ फीसदी से घटा कर 7.5-8 फीसदी कर दिया है जबकि मार्च 2009 की अवधि के लिए महंगाई की दर का अनुमान सात फीसदी की रखा है और उसमें कोई बदलाव नहीं किया है। एचडीएफसी के डिप्टी ट्रेजरार आशीष पार्थसारथी के मुताबिक रिजर्व बैंक की पॉलिसी में वित्तीय बाजारों को स्थिरता देने को अहमियत दी गई है।

उन्होने कहा कि हालांकि रिजर्व बैंक से पॉलिसी में तरलता को कुछ और बेहतर करने के कदम की उम्मीद की जा रही थी लिहाजा दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया जाना एक आश्चर्य की तरह आया है। लेकिन एक बात साफ है- रिजर्व बैंक वित्तीय प्रणाली में स्थिरता चाहता है।

यस बैंक के एमडी और सीईओ राना कपूर का कहना है कि इस महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने सीआरआर में 2.5 फीसदी की कटौती और रेपो दर में एक फीसदी की कटौती की थी जिसने बैंकिंग प्रणाली को स्थिरता दी है। हालांकि पॉलिसी में अहम दरों को नहीं छुआ गया है लेकिन उन्होने कहा की आने वाले समय में सीआरआर और रेपो दरों में और कटौती की जा सकती है।

उन्होने कहा कि यह व्यस्त सीजन है और ऐसे में और राहत की जरूरत भी है। हालांकि उन्होने निकट भविष्य में बैंकों की जमा और कर्ज की दरों में किसी भी बदलाव की संभावना से इनकार किया है।

सिटीबैंक के सेन के मुताबिक रिजर्व बैंक ने इस नीति से साफ संकेत भेजा है कि ग्रोथ से समझौता नहीं किया जा सकता है। कपूर का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में बदली बाजार के हालात और मौजूदा स्थिति में 7.5-8 फीसदी की ग्रोथ ज्यादा व्यवहारिक दिखाई पड़ती है।

First Published - October 24, 2008 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट