आईसीआईसीआई गु्प ने अपनी सहायक कंपनियों में ऊंचे पदों पर आसीन अधिकारियों के लिए उत्तराधिकार का विकल्प तैयार करने की योजना में जुट गए है। सूत्रों का कहना है कि यह एक आकस्मिक योजना है।
अगर इस समूह की दो कंपनियों, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल और आईसीआईसीआई वेंचर्स के प्रमुख अपना पद छोड़ने का मन बनाते हैं तो आकस्मिक योजना के तहत एक विकल्प तैयार करने की तैयारी हो रही है।
फिलहाल आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ की प्रबंध निदेशक और सीईओ, शिखा शर्मा हैं जबकि आईसीआईसीआई वेंचर्स की प्रबंध निदेशक और सीईओ रेणुका रामनाथन हैं।
जो सूत्र इस पूरे घटनाक्रम से वाकिफ हैं उनके मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक वी. वैद्यनाथन जरूरत पड़ने पर शिखा शर्मा की जगह ले सकते हैं। इसके अलावा रेणुका रामनाथन की जगह कार्यकारी निदेशक संजय चटर्जी ले सकते हैं।
वैद्यनाथन ने सिटीबैंक में 10 साल से ज्यादा के अनुभव के बाद वर्ष 2000 में आईसीआईसीआई बैंक में आए। उन्होंने कंज्यूमर फाइनैंस बिजनेस को स्थापित किया और यह एक अलग कंपनी थी जिसका नाम रखा गया आईसीआईसीआई पर्सनल फाइनैंस सर्विसेज।
बाद में इस कंपनी का विलय आईसीआईसीआई बैंक में हो गया। फिलहाल वैद्यनाथन रिटेल बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग और ग्रामीण बैंकिंग डिवीजन की कमान संभाल रहे हैं।
चटर्जी ने पहले आईसीआईसीआई के प्रोजेक्ट फाइनैंस बिजनेस के लिए वर्ष 1994 में काम करना शुरू किया। साथ ही वे उनके अंतरराष्ट्रीय बिजनेस का कार्यभार भी संभाल रहे थे।
पहले वह यूके के आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ थे। फिलहाल वे कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग, सरकारी बैंकिंग और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग प्रभाग के लिए जिम्मेदार है। संयुक्त निदेशक और सीएफओ चंदा कोचर को इस साल 1 मई से प्रबंध निदेशक और सीईओ का पद संभालना है।
ऐसे में चटर्जी का नाम भी चंदा कोचर की जगह भरने के लिए लिया जा रहा था। आईसीआईसीआई बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि उनकी एक पॉलिसी है, इसी वजह से उत्तराधिकार की योजनाएं उप महाप्रबंधक स्तर से शुरू है।
सूत्रों की मानें तो अगर वैद्यनाथन और चटर्जी को कोई दूसरा पद संभालने को कहा जाता है तो उनकी जगह वरिष्ठ महाप्रबंधक और एसएमई बैंकिंग प्रभाग के प्रमुख विजय चंडोक और वरिष्ठ महाप्रबंधक, उपभोक्ता सेवाएं और फोन बैंकिंग के बी. मधिवानन ले सकते हैं।
फेरबदल के तहत ही आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल के कार्यकारी निदेशक एन. एस. कानन भी बैंक के सीएफओ का पद संभालेंगे जबकि आईसीआईसीआई बैंक की कार्यकारी निदेशक माधवी पुरी बुच को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का सीईओ नियुक्त किया गया है।