Categories: बैंक

एचडीएफसी की तिजोरी और भरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:39 PM IST

निजी क्षेत्र के अग्रणी ऋणदाताओं में शुमार एचडीएफसी बैंक ने 31 दिसंबर, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में 621.74 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा कमाया है, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक ने 429.36 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।
इसप्रकाऱ, पिछले साल की तिमाही के मुकाबले इस साल की तिमाही में बैंक ने 45 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया है। आय की बात करें, तो दिसंबर, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में यह 59 फीसदी बढ़कर 5,407.89 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक को 3,405.79 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
बैंक ने कहा कि 31 दिसंबर, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में उसकी ब्याज आय 63.87 फीसदी बढ़कर 4,468.50 करोड़ रुपये पहुंच गई। इस दौरान बैंक की कुल जमा 1,44,862 करोड़ रुपये रही। एचडीएफसी बैंक ने पिछले वर्ष सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब का अपने में विलय किया और यह विलय 23 मई, 2008 से प्रभावी हो गया।
एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2008 को समाप्त हुई तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे विलय के बाद के हैं, जबकि 31 दिसंबर, 2007 को समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजे एकल आधार पर थे, इसलिए वित्तीय नतीजों की तुलना नहीं की जा सकती।
वर्ष 2008-09 की तीसरी तिमाही
आय – 5,407.89 करोड़ रुपये
मुनाफा – 621.74 करोड़ रुपये
वर्ष 2007-08 की तीसरी तिमाही
आय – 3,405.79 करोड़ रुपये
मुनाफा – 429.36 करोड़ रुपये

First Published : January 14, 2009 | 5:56 PM IST