देश का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के बीच गुरुवार से आपस में लेन-देन की सुविधा शुरू की है।
यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब एक दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने कहा था कि इस तरह का लेन देन जुलाई से शुरू हो जाएगा।
बैंक ने एक बयान में कहा है, ‘एचडीएफसी बैंक ने आज यूपीआई क्यूआर कोड शुरू किया है, जिससे भारत की सॉवरिन डिजिटल मुद्रा सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) के साथ लेनदेन किया जा सकेगा। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक एकीकरण प्रक्रिया पूरी करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है।
बैंक की CBDC प्रायोगिक परियोजना से 1,00,000 से ज्यादा ग्राहक और 1,70,000 से ज्यादा कारोबारी जुड़े हैं।
बैंक ने इसमें शामिल व्यापारियों को अपने ग्राहकों से डिजिटल रुपये में भुगतान को स्वीकार करने की अनुमति दी है।
एचडीएफसी बैंक के ग्राहक अपने सीबीडीसी वालेट में मौजूद धन का इस्तेमाल संबंधित टर्मिनल पर ‘यूपीआई क्यूआर कोड’ को स्कैन कर डिजिटल रुपये में आपस में लेन-देन कर सकते हैं। इसके लिए उसी व्यापारी से अलग क्यूआर कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं होगी। व्यापारियों को अपने मौजूदा क्यूआर कोड बदलने की जरूरत नहीं है।
HDFC Bank डिजिटल रुपये में भुगतान की सुविधा मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, बेंगलूरु, अहमदाबाद, गुवाहाटी, गंगटोक व अन्य शहरों में देगा।