facebookmetapixel
₹353 तक जाएगा Maharatna PSU Stock! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, मिल सकता है 36% मुनाफाभारत में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा BFSI सेक्टर की ढालयोगी सरकार की बड़ी पहल, बुंदेलखंड को मिलेगा अपना एयरपोर्ट; बीडा बनेगा यूपी का नया औद्योगिक हबअमेरिकी टैरिफ का विकल्प खोजने में लगे कपड़ा कारोबारीMaharashtra: सोयाबीन, मूंग और उड़द की MSP पर खरीद शुरू; किसानों के लिए पंजीकरण खुलेसबसे बुरा दौर अब पीछे छूटा, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए लिक्विडिटी सपोर्ट बेहद जरूरीITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावटवेडिंग सीजन में जमकर होगी खरीदारी, 46 लाख शादियों से ₹6.50 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमानट्रंप ने दी भारत को बड़ी राहत, चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली 6 महीने की छूटCBDC लॉन्च करने की जल्दी नहीं, प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर जारी रहेगा सख्त रुख: RBI डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर

HDFC बैंक ने शुरू की CBDC और UPI लेनदेन की सुविधा

HDFC Bank ने आज UPI QR Code शुरू किया है, जिससे भारत की सॉवरिन सीबीडीसी के साथ लेनदेन किया जा सकेगा

Last Updated- July 13, 2023 | 11:05 PM IST
HDFC Bank

देश का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के बीच गुरुवार से आपस में लेन-देन की सुविधा शुरू की है।

यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब एक दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने कहा था कि इस तरह का लेन देन जुलाई से शुरू हो जाएगा।

बैंक ने एक बयान में कहा है, ‘एचडीएफसी बैंक ने आज यूपीआई क्यूआर कोड शुरू किया है, जिससे भारत की सॉवरिन डिजिटल मुद्रा सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) के साथ लेनदेन किया जा सकेगा। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक एकीकरण प्रक्रिया पूरी करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है।

बैंक की CBDC प्रायोगिक परियोजना से 1,00,000 से ज्यादा ग्राहक और 1,70,000 से ज्यादा कारोबारी जुड़े हैं।

बैंक ने इसमें शामिल व्यापारियों को अपने ग्राहकों से डिजिटल रुपये में भुगतान को स्वीकार करने की अनुमति दी है।

एचडीएफसी बैंक के ग्राहक अपने सीबीडीसी वालेट में मौजूद धन का इस्तेमाल संबंधित टर्मिनल पर ‘यूपीआई क्यूआर कोड’ को स्कैन कर डिजिटल रुपये में आपस में लेन-देन कर सकते हैं। इसके लिए उसी व्यापारी से अलग क्यूआर कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं होगी। व्यापारियों को अपने मौजूदा क्यूआर कोड बदलने की जरूरत नहीं है।

HDFC Bank डिजिटल रुपये में भुगतान की सुविधा मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, बेंगलूरु, अहमदाबाद, गुवाहाटी, गंगटोक व अन्य शहरों में देगा।

First Published - July 13, 2023 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट