बैंक

ICICI Bank के तीन दफ्तरों पर GST ​विभाग का सर्च, जांच जारी; स्टॉक में दिखी सुस्ती

ICICI बैंक के मुताबिक, टैक्स अ​धिकारियों के साथ जांच में पूरा सहयोग किया गया। जीएसटी की इस कार्रवाई की खबर के बाद गुरुवार को बैंक के शेयरों में सुस्ती देखने को मिली।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 05, 2024 | 11:02 AM IST

देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, ICICI बैंक के तीन दफ्तरों पर महाराष्ट्र के जीएसटी अधिकारियों ने बुधवार को छापेमारी की। बैंक ने देर शाम एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। बैंक के मुताबिक, टैक्स अ​धिकारियों के साथ जांच में पूरा सहयोग किया गया। जीएसटी की इस कार्रवाई की खबर के बाद गुरुवार को बैंक के शेयरों में सुस्ती देखने को मिली।

ICICI बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ” 4 दिसंबर, 2024 को, जीएसटी अधिकारियों ने आईसीआईसीआई बैंक के तीन कार्यालयों में तलाशी शुरू की। कार्यवाही जारी है और बैंक उनके अनुरोध के आधार पर डेटा उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहा है।” हालांकि, बैंक की तरफ से अभी यह नहीं बताया गया है कि यह जांच किस तरह की है। वहीं, स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट की ओर से भी बयान नहीं मिला है। यह कार्रवाई महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 67 (1) और (2) के अंतर्गत की जा रही है।

ICICI Bank: स्टॉक में दिखी सुस्ती

बैंक के तीन दफ्तरों पर सर्च की खबर का असर गुरुवार (5 दिसंबर 2024) को स्टॉक मूवमेंट पर भी दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार के दौरान स्टॉक में 1,316.25 पर सपाट करोबार शुरू हुआ। बुधवार को शेयर 1,316.05 पर बंद हुआ था। स्टॉक एक सीमित दायरे में कारोबार करता दिखाई दिया। बैंक शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल अबतक 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। वहीं, छह महीने में शेयर का रिटर्न 20 फीसदी के आसपास रहा है।

सितंबर 2024 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 14.5 फीसदी (YoY) उछलकर 11,746 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, ब्याज से नेट इनकम (NII) 9.5 फीसदी (YoY) बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 1.97 फीसदी पर आ गया, जो ​कि जून तिमाही में 2.15 फीसदी था। जबकि नेट एफपीए 0.42 फीसदी पर ​स्थिर रहा।

First Published : December 5, 2024 | 11:02 AM IST