लंबे समय से फंडों की कमी का रोना रो रहे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) अब इस सप्ताह से व्यावसायिक पत्रों (सीपी) और अपरिवर्तनीय डिबेंवर्स (एनसीडी) से संसाधन जुटाना शुरू कर सकती हैं।
हालांकि इसके बाद भी एनबीएफसी के लिए फंडों की लागत सस्ती नहीं होने जा रही है। एनबीएफसी को कर्ज उपलब्ध कराने के लिए विशेष सुविधा से जुड़े सूत्र का कहना है कि फंडों की लागत में करीब 14.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
इधर रिजर्व बैंक जहां 9.5 फीसदी का ब्याज वसूलेगा जो मौजूदा रेपो दर से 4 फीसदी अधिक होगी जबकि सरकारी गारंटी फीस के रूप में भी 1.5 फीसदी अतरिक्त खर्च और जुटेगा।
इसके अलावा आईडीबीआई के स्ट्रेस्ड ऐसेटस्टेबलाइजेशन फंड(एसएएसएफ), जिसे इस योजना का कार्यान्वयन करने के लिए अधिकृत किया गया है, वह भी अपने प्रबंधन और प्रशासनिक खर्च की भरपाई के लिए कम से कम 3.5 फीसदी का शुल्क वसूलेगी।
श्रेयी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस ऐंड श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने इस सुवीधा का लाभ उठाने के लिए पहल की है लेकिन साथ ही इस बात की ओर भी इशारा किया है कि अगर खर्च ज्यादा हुआ तो फिर वह इस तरीके से संसाधन जुटाने से परहेज कर सकती है।
इस बाबत श्रेयी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हेमंत कनोरिया ने कहा कि अगर ब्याज की दर 14-15 फीसदी के बीच होती है तो फिर इससे हमें कोई फायदा नहीं मिलेगा।
कनोरिया ने कहा कि हमें करीब 2,000-3,000 करोड रुपये की जरूरत है लेकिन हम उसी स्थिति में इस तरीके का इस्तेमाल करेंगे जब ब्याज दरें कम हो।
इधर इस नए तरीके से संसाधन जुटाने के बारे में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस के प्रबंध निदेशक आर श्रीधर ने कहा कि चूंकि फंड अल्प अवधि के लिए है, ब्याज दरों के ऊंची रहने के बावजूद भी एनबीएफसी संसाधन जुटाने के लिए इस तरीके का इस्तमाल करेंगी क्योंकि उन्हें अपने कारोबार में संतुलन लाने के लिए पैसों की सख्त जरूरत है।
हालांकि इस योजना को पूर्ण रूप से तैयार किया जा चुका है लेकिन अभी भी सरकार की तरफ से गारंटी नहीं मिलने के कारण इस योजना के कार्यान्वयन में कुछ परेशानियां आ रही है।
सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा तैयार की गई इस योजना के अनुसार एसएएसएफ एनबीएफसी द्वारा जारी किए गए व्यावसायिक पत्र और अपरिवर्तनीय डिबेंचर को ही खरीदेगी।
इस तरीके से उपलब्ध कराए गए फंड का इस्तेमाल एनबीएफसी अपनी परिसंपत्ति-कर्ज में संतुलन लाने में करेगी और करोबार विकास के लिए इस संसाधन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।