facebookmetapixel
लालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?

एशिया प्रशांत के 20 बड़े बैंकों में भारत के चार बैंक

Last Updated- December 12, 2022 | 12:18 AM IST

चीन के आर्थिक परिदृश्य में नरमी और वहां के सबसे बड़े प्रॉपर्टी डेवलपर्स मेंं से एक में लोन को लेकर चिंता के बीच चीन के ज्यादातर बड़े बैकों के बाजार पूंंजीकरण में तीसरी तिमाही के दौरान और कमी आई है। पोस्टल सेविंग्स बैंक ऑफ चाइना को छोड़कर एशिया प्रशांत की 20 सबसे बड़े बैंकों की सूची में शामिल चीन के अन्य सभी लेनदारों ने सितंबर में समाप्त तिमाही में बाजार पूजीकरण में गिरावट दर्ज की है। यह जानकारी एसऐंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की तरफ से संकलित आंकड़ों से मिली।
इस सूची में शामिल ज्यादातर गैर-चीनी बैंकोंं ने अपने बाजार पूंजीकरण में हालांकि सुधार देखा है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से एशिया प्रशांत के 20 सबसे बड़े बैंकों में भारत के कोटक महिंद्रा बैंक ने जगह बनाई है, जिसके बाजार पूंजीकरण में 17.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो गैर-चीनी बैंकों में सबसे ज्यादा है।
आईसीआईसीआई बैंंक के बाजार पूंजीकरण में सालाना आधार पर 11.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह तीन पायदान ऊपर चढ़कर सूची में 12 स्थान पर पहुंच गया। दो अन्य भारतीय बैंक एचडीएफसी बैंक व भारतीय स्टेट बैंक भी इस सूची में शामिल हैं और उनका स्थान क्रमश: 7वां व 17वां है और तिमाही के दौरान एसबीआई ने दो पायदान की छलांग लगाई है।
आर्थिक परिदृश्य में नरमी और कॉरपोरेट सेक्टर को अत्यधिक कर्ज पर लगाम के नियामकीय कदम के कारण चीन के बैंंक महीनों से कर्ज की रफ्तार में नरमी और ब्याज मार्जिन में कमी से जूझ रहे हैं। जुलाई में आईएमएफ ने चीन की जीडीपी के 2021 के अनुमान में 0.3 फीसदी की कटौती कर उसे 8.1 फीसदी कर दिया था। एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भी 2021 के लिए चीन की जीडीपी का अनुमान 8.3 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी कर दिया। कुछ विश्लेषकों ने कहा कि चीन के एवरग्रेंड समूह में जारी कर्ज संकट से उधारी को लेकर लेनदारों का भरोसा और डिग सकता है।
चाइना रेनेसा के प्रमुख (माइक्रो व स्ट्रैटिजी रिसर्च) ब्रुश पेंग ने कहा, तीसरी तिमाही में चीन के बैंकों के प्रदर्शन पर मुख्य रूप से चीन के आर्थिक सुधार, बाजार के सेंटिमेट को लेकर निवेशकों की चिंता का असर पड़ा है, साथ ही प्रॉपर्टी सेक्टर को लेकर जोखिम भी सामने आया है। पेंग हालांकि आशावान हैं कि साल का आखिरी समय चीन के लेनदारों के लिए और मौके लाएगा क्योंकि परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार, शुल्क आय में बढ़त आदि देखने को मिला है।
जुलाई मेंं एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा था कि कोविड-19 महामारी से सामान्य स्थिति की और लौटने में एशिया प्रशांत के लेनदारों को वक्त लगेगा क्योंकि टीकाकरण की रफ्तार कमजोर है।
सितंबर में कोरोना के रोजाना के मामले इलाके के कई हिस्सों में ज्यादा बने हुए हैं और कुछ इलाकों में लॉकडा्रउन भी है। रेटिंग एजेंसी का मानना है कि मौजूदा और आगामी महामारी की लहरें उच्च आय वाले एशियाई देशों केलिए कमजोर रहेगी, जहां टीकाकरण का व्यापक कवरेज हुआ है। हालांकि उसने अभी भी इलाके के ज्यादातर अर्थव्यवस्थाओं के लिए आउटलुक में कटौती की है और भारत व हॉन्ग-कॉन्ग के लिए अनुमान को बरकरार रखा है।

First Published - October 12, 2021 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट