facebookmetapixel
Stocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदा

फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट: बैंक भी वसूल रहे मार्जिन

Last Updated- December 10, 2022 | 10:17 PM IST

विनिमय दरों को लेकर बढ़ती अनिश्चितता और कर्जों के डूबने के बढ़ते जोखिम के कारण भारतीय बैंकों ने अब ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) करेंसी डेरिवेटिव बाजार में फॉरवर्ड कांट्रेक्ट को बुक करने के लिए मार्जिन वसूलना करना शुरू कर दिया है।
इन मार्जिन की दर 5-15 फीसदी के बीच होती है जो ग्राहकों की भविष्य में किसी तारीख समय पर खास रकम के भुगतान करने की क्षमता पर निर्भर करता है। हालांकि एक्सचेंज में मार्जिन की वसूली कोई नई बात नहीं है लेकिन इस पूरे घटना पर पैनी नजर रख रहे सूत्रों का कहना है कि ओटीसी में कारोबार करने वाले निर्यातकों को भी अपने बैंकरों को अब मार्जिन का भुगतान करना पड़ेगा।
बकौल सूत्र, बैंकों को इस बात की चिंता खाए जा रही है कि निर्यात के ठेकों के रद्द हो जाने की स्थिति में निर्यातक भविष्य में निश्चित तारीख को मुद्रा में उतार-चढाव के कारण पहले से तय रकम का भुगतान करने में असफल रह सकता है या फिर इसमें देरी हो सकती है।
इस उहापोह की स्थिति से बचने के लिए बैंकों ने मार्जिन की वसूली करनी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट के तहत कॉर्पोरेशन और वाणिज्यिक बैंकों के बीच किसी खास समय पर खास रकम के निश्चित दर पर विनिमय को लेकर समझौता होता हैं। इसमें परिपक्वता की अवधि सामान्य तौर पर एक महीने से लेकर एक साल तक की होती है।
जब कोई कंपनी विदेशी मुद्रा के भविष्य में प्राप्ति को लेकर आवश्यकता महसूस करता है तो ऐसी स्थिति में वह कंपनी किसी खास दर पर विनिमय के लिए फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट में प्रवेश करता है। इससे मुद्रा के विनिमय दरों में आने वाले उतार-चढाव से छुटकारा मिलता है।
फिलहाल केवल एक्सचेंज ही सदस्यों से करेंसी डेरिवेटिव में काउंटर पार्टी रिस्क से बचने के लिए मार्जिन वसूलते हैं। इस बाबत करेंसी फ्यूचर्स कारोबार करने वाले एक बड़े घरेलू एक्सचेंज के प्रमुख ने कहा कि मुद्रा दरों में बढ़ती अनिश्चितताओं के मद्देनजर बैंकों ने भी फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट बुक करने के लिए अपने ग्राहकों से मार्जिन वसूलना शुरू कर दिया है।
…मामला जोखिम का
ओटीसी करेंसी डेरिवेटिव बाजार में होता है रोजाना 34 अरब डॉलर का कारोबार
अभी तक ओटीसी बाजार में नहीं होता था मार्जिन वसूली
मुद्रा दरों और अन्य जोखिम की वजह से बैंक ने उठाया यह कदम

First Published - March 31, 2009 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट