Categories: बैंक

वित्त मंत्रालय खाली पदों, नियुक्ति योजना पर सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ करेगा बैठक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:25 PM IST

 वित्त मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) और वित्तीय संस्थानों में खाली पड़े पदों और मासिक नियुक्ति योजना को लेकर बुधवार को बैठक करेगा। बैठक में सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GEM) पोर्टल के जरिये बैंकों और वित्तीय संस्थानों की खरीद स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी। 

बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव संजय मल्होत्रा करेंगे। इसमें बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष प्रबंधन शामिल होंगे। बैठक ‘ऑनलाइन’ होगी। इसके अलावा, विशेष अभियान दो पर भी चर्चा होगी। 
दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाले इस अभियान में स्वच्छता पर जोर होगा। इस दौरान विभिन्न लंबित मामलों के निपटान पर जोर होगा। 

First Published : September 19, 2022 | 8:14 PM IST