निजी क्षेत्र का ऋणदाता फेडरल बैंक अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) और उसकी सहयोगी कंपनियों को शेयर जारी कर करीब 916 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगा। इस कोष उगाही से बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात मजबूत बनेगा। यह सौदा नियामकीय मंजूरियों के अधीन है।
कोच्चि स्थित बैंक राइट इश्यू, फॉलो इन पब्कि ऑफर जैसे विकल्पों के जरिये 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी भी तलाशेगा। वह 2 जुलाई, 2021 को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखेगा।
बैंक टियर-1, टियर-2 और दीर्घावधि बॉन्डों के जरिये 8,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए भी शेयरधारकों की मंजूरी हासिल कर रहा है, जिनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर और ईएसजी बॉन्ड शामिल हैं। फेडरल बैंक का शेयर बीएसई पर 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.5 रुपये पर कारोबार कर रहा था। हाल में अपनी बोर्ड बैठक में बैंक के बोर्ड ने 10.48 करोड़ शेयर आईएफसी को 87.39 रुपये के हिसाब से जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
