facebookmetapixel
किसानों को बड़ी राहत! केंद्र सरकार ने पीली मटर पर लगाया 30% आयात शुल्क₹3.5 लाख करोड़ के बीमा सेक्टर में विदेशी निवेश सिर्फ ₹90 हजार करोड़! IRDAI प्रमुख ने घरेलू निवेश पर दिया जोरभारत के पास ₹97 लाख करोड़ का गोल्डन चांस! BFSI Summit में क्रिप्टो इंडस्ट्री बोली – देर न करे सरकारइंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ के लिए जागरूकता और रिस्क मैनेजमेंट जरूरी: BFSI समिट में एक्सपर्ट्सट्रंप ने चीन पर टैरिफ 57% से घटाकर 47% किया, साउथ कोरिया में जिनपिंग से मुलाकात के बाद फैसला12% गिरा Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेच दें, ₹6 तय किया टारगेटसोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’

नई तारीख से सहकारी बैंकों पर वित्तीय बोझ कम करने की कवायद

Last Updated- December 07, 2022 | 7:44 AM IST

सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए कर्ज माफी योजना के तहत माफ की जाने वाली रकम में कमी की जाएगी।


इसके अलावा इन बैंकों के लिए इस योजना को लागू करने का काम शुरू करने की नई तारीख भी तय की गई है। इस प्रकार तय नई तारीख के जरिए इन बैंकों पर पडने वाले वित्तीय भार को कम किया जाएगा।

मालूम हो कि अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने 31 दिसंबर, 2007 तक के कर्ज की सारी रकम माफ करने की बात कही थी जबकि इसके लिए किसी तय तारीख की बात का जिक्र उन्होंने नहीं किया था। लेकिन इस योजना के तहत केवल उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा जिन्होंने मार्च 1997 के बाद कर्ज लिया है।

इस बारे में ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक ऑफ इंप्लाइज एसोसिएशन का कहना है कि हालिया सुधारों के बाद पूर्वी भारत में सहकारी समितियों और ग्रामीण बैंकों से लिए गए कर्ज के दावों में एक हद तक कमी आई है। उनके मुताबिक ग्रामीण बैंकों की ज्यादातर शाखाएं गांवों में हैं लिहाजा इनके ज्यादातर कर्ज या तो खेती से जुड़े हैं या फिर सरकारी योजनाओं के तहत मिले कर्ज से संबंधित हैं,जो फंसे कर्ज का सबसे बड़ा मुख्य कारण है।

First Published - June 26, 2008 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट