Categories: बैंक

नकद भुगतान महंगा!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:15 PM IST

क्रेडिट कार्ड की बकाया रकम को अगर बैंक के काउंटर पर नकद में जमा कराने की सोच रहे हैं, तो यह आपको महंगा पड़ सकता है।


दरअसल, क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक आईसीआईसीआई और एचडीएफसी ने इस तरह की जमा पर शुल्क वसूलने का निर्णय लिया है।

एचएसबीसी भी जल्द ही इस बारे में अपने कदम की घोषणा करेगा। स्टैंडर्ड चार्टर्ड जैसे विदेशी बैंक भी क्रेडिट कार्ड के बकाया रकम को नकद में जमा कराने पर ग्राहकों से शुल्क वसूल रहे हैं।

अनुमान के मुताबिक, करीब 2.7 करोड़ के्रडिट कार्डधारकों में से करीब 25-30 फीसदी ग्राहक खर्च किए गए रकम को नकद में जमा कराते हैं। लेकिन अब ज्यादातर बैंक ग्राहकों को ऐसी सुविधा नहीं दे रहे हैं, या फिर इस पर शुल्क वसूल कर रहे हैं।

बैंकों की ओर से इस बारे में वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। आईसीआईसीआई बैंक, जिसके क्रेडिट कार्डधारकों की संख्या करीब 90 लाख है, उसने अपने ग्राहकों से ऐसी जमा पर हर बार 100 रुपये का शुल्क वसूलने की योजना बनाई है।

एचडीएफसी के शाखा में क्रेडिट कार्ड का बकाया नकद में जमा कराने पर हर बार 50 रुपये वसूला जा रहा है। आईसीआईसीआई बैंक के सूत्रों ने बताया कि ग्राहकों से यह शुल्क शाखा में मुहैया कराए जाने वाली सुविधा के एवज में वसूला जाता है।

क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले निजी क्षेत्र के बैंक के एक अधिकारी का कहना है कि बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड के बकाया भुगतान के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।

इसके तहत ग्राहक ऑनलाइन, चेक आदि से भुगतान कर सकते हैं। इसके बावजूद अगर ग्राहक बैंक की शाखा में जाकर नकद भुगतान करते हैं, तो उनसे सुविधा शुल्क के तौर पर बैंक की ओर से ट्रांजेक्शन शुल्क वसूला जाएगा।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक क्रेडिट कार्ड के बकाया रकम का नकद भुगतान करने पर 99 रुपये शुल्क के तौर पर वसूलता है। बैंक के एक अधिकारी का कहना है कि क्रेडिट कार्डधारक आमतौर पर बैंक की शाखा में नहीं जाते हैं। ऐसे में नकद भुगतान करने पर उनसे सुविधा शुल्क वसूला जाता है।

हालांकि एक्सिस, सिटी बैंक और एचएसबीसी फिलहाल ग्राहकों से इस तरह का कोई शुल्क नहीं वसूल कर रही है, लेकिन लागत कम करने के मद्देनजर बैंक इस तरह के शुल्क की योजना बना सकता है।

महंगा पड़ेगा क्रेडिट कार्ड का नकद भुगतान

क्रेडिट कार्ड के बकाया के नकद भुगतान पर बैंक वसूलेंगे शुल्क

First Published : January 12, 2009 | 12:23 AM IST