बैंक

केनरा बैंक ने बोली की पेशकश मांगी, NSL Group की तीन कपनियों का करेगा अधिग्रहण

सरकारी बैंक ने एनएसएल समूह की तीन कंपनियों की बकाया राशि का खुलासा नहीं किया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 06, 2024 | 10:12 PM IST

सरकारी स्वामित्व वाले केनरा बैंक ने स्विस चैलेंज नीलामी के जरिये एनएसएल समूह की तीन कंपनियों के अधिग्रहण के लिए अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं। एनएसएल समूह की तीन कंपनियों में एनएसएल शुगर लिमिटेड, एनएसएल कृष्णावेनी शुगर लिमिटेड, एनएसएल टेक्सटाइल लिमिटेड शामिल हैं।

मंडावा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड एनएसएल समूह का नेतृत्व करता है और होल्डिंग कंपनी है। सरकारी बैंक ने एनएसएल समूह की तीन कंपनियों की बकाया राशि का खुलासा नहीं किया है।

बैंक ने इन तीन कंपनियों के लिए कुल आरक्षित मूल्य 394.59 करोड़ रुपये आरक्षित किया है। एनएसएल शुगर के लिए आरक्षित मूल्य 172.30 करोड़ रुपये, एनएसएल कृष्णावेनी शुगर्स के लिए 33.49 करोड़ रुपये और एनएसएल टेक्सटाइल्स के लिए 188.80 करोड़ रुपये है। बैंक ने 10 अक्टूबर तक रुचि पत्र आमंत्रित किए हैं।

First Published : October 6, 2024 | 10:12 PM IST